ETV Bharat / state

मिशन 2024 के लिए पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान को मैदान में उतारेगी भाजपा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:55 AM IST

मिशन 2024 के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है. साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आगरा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

आगराः मिशन-2024 को लेकर सभी सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं. हर दल अपना संगठन मजबूत करने में लगा है जिससे मिशन 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया जाए. हर राजनैतिक दल की ओर से मतदाता से सीधा संवाद की विशेष रणनीति बनाई जा रही है. इसी कडी में अब भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ग्राम प्रधान, पार्षद और सभासद को ट्रेनिंग देना शुरू किया है.

भाजपा अपने पार्षदों के जरिए मतदाता तक पहुंचने के फार्मूले पर काम कर रही है. इससे हर जिले, नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के पार्षदों को अहम जिम्मेदारी देने से पहले उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. आगरा में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. इसमें पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आएंगे. इस शिविर में आगरा के साथ दो अन्य जिले के पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान शामिल होंगे.

बता दें कि भाजपा के ब्रज क्षेत्र में छह नगर निगम हैं. पिछले दिनों ही बरेली में तीन नगर निगमों के भाजपा पार्षदों की ट्रेनिंग हुई है. अब आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान की बारी है. दरअसल, बीते माह में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही पार्षद और सभासद भी बडी संख्या में भाजपा के चुने गए. जिससे भाजपा का संगठन मजबूत है. सीधे तौर पर जनता से पार्षद, सभासद और प्रधानों से जुड़ाव होता है. पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधाान की अपने क्षेत्र के एक-एक घर तक पहुंच होती है. आम नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतों और उनकी समस्याओं के निस्तारण में इनका अहम योगदान होता है. इसलिए, भाजपा ने पार्षदों को प्रशिक्षित करके मिशन 2024 में उतारने की अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. जिससे मिशन-2024 का 80 पूरा किया जा सके.

भाजपा की ओर से प्रदेश में पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान को प्रशिक्षण देने का जो कार्यक्रम शुरू किया है. वो बेहद अहम है. वैसे तो पीएम मोदी, सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री तमाम मंच और बैठकों में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहते हैं. ऐसे में मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियां हर नागरिक तक पहुंचे इसलिए, ही पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान को प्रशिक्षत किया जाएगा. इसमें उन्हें मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजना के साथ ही सरकार के जनहित में लिए गए फैसलों के बारे बताया जाएगा. इससे पार्षद, सभासद और ग्राम प्रधान प्रशिक्षण के बाद अपने क्षेत्र में मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिना सकें.

आगरा में भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आगरा दिल्ली हाईवे स्थित एक होटल में हो रहा है. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नौ सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करेंगे. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी अलग अलग सत्र में पार्षदों को प्रशिक्षण देंगे. दो दिन में आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिले के 150 पार्षद को प्रशिक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सांसद डॉ. राधा मोहन दास ने कहा-भेड़ की खाल में भेड़िए हैं I.N.D.I.A वाले नेता, 2024 में इन्हें मिलेगी बड़ी पराजय

ये भी पढ़ें: Watch Video : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बोले- विपक्षी दलों के अधिकांश नेता जाएंगे जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.