ETV Bharat / state

यूपी में आगरा से 'मिशन-2024' का चुनावी बिगुल फूकेंगे जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं से करेंगे 'टिफिन पर चर्चा'

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 2:36 PM IST

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी के 'नौ साल बेमिसाल' को लेकर तमाम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. इसी के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को आगरा आ रहे हैं. आगरा में क्या-क्या होगा, कौन-कौन पदाधिकारी और मंत्री आ रहें, जानिए इस रिपोर्ट में...

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: यूपी निकाय चुनाव 2023 में मिली सफलता से भाजपाईयों की खुशी सातवें आसमान पर है. इसको लेकर अभी से भाजपा नेता और पदाधिकारी मिशन 2024 के लिए जुट गए हैं. 'मिशन-2024' की कमान पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद संभाल रखी है. ऐसे में यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत शनिवार को आगरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. आगरा के दयालबाग के एक रिसॉर्ट में शनिवार दोपहर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी में महा जनसंपर्क अभियान में 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसमें भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ ही प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सीएम योगी के आने की भी संभावना है.

भाजपा की ओर से पीएम मोदी के 'नौ साल बेमिसाल' को लेकर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल में शुरू की गईं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया जा रहा है.

कार्यकर्ताओं से होगा संवादः भाजपा ने देश में 'मिशन-2024' शुरू कर दी है. इसके तहत अब भाजपा ने यूपी में महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है. जिसमें एक कार्यक्रम 'टिफिन पर चर्चा' का भी है. आगरा में भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम आया है. जिसकी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तर विधानसभा क्षेत्र के दयालबाग में सौ फीट रोड स्थिति जतिन रिसॉर्ट में पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

क्या है 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रमः दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में महा जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी की है. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता पहुंचेंगे. जोशीले और पार्टी के पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं से 'टिफिन पर चर्चा' करेंगे. 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के ऐसे कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा, जिन्होंने विषम स्थितियों में भी पार्टी नहीं छोड़ी और मन से पार्टी के साथ रहे. यही वजह है कि, आगरा उत्तर विधानसभा सीट करीब तीन दश​क से भाजपा की झोली में रही है.

यहां मिलती है भाजपा को लीडः लोकसभा चुनाव हो या नगरीय निकाय चुनाव, भाजपा के प्रत्याशी को सबसे बड़ी लीड उत्तर विधानसभा क्षेत्र से ही मिलती है. हाल में ही हुए निकाय चुनाव 2023 में इसी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया. जिससे भाजपा की मेयर हेमलता ​दिवाकर कुशवाह बनी हैं. इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के 22 पार्षद और तीन बागी भी जीते हैं.

ये भी पढ़ेंः बनारस में बनकर तैयार हुआ दूसरा सेंट्रल विस्टा, काशी के शिल्पियों ने दिखाया हुनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.