ETV Bharat / state

दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग के ऑफर्स से रहें सावधान, मोबाइल में सेव करें 1930 नंबर

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:46 AM IST

दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping on Diwali 2022) के ऑफर्स लोगों को काफी लुभा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक लोगों ऑनलाइन शापिंग के ऑफर्स से सावधान रहने की ज़रूरत है. ईटीवी की टीम ने इसे लेकर आगरा एसपी सिटी विकास कुमार से ख़ास बातचीत की.

दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग के ऑफर्स से रहें सावधान,
दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग के ऑफर्स से रहें सावधान,

आगरा: दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping on Diwali 2022) के ऑफर्स की भरमार हैं. देखा जाए तो हर कंपनी का ऑफर बेहतर नजर आ रहा है. इसी दीपावाली ऑफर्स की आड़ में साइबर क्रिमिनल एक्टिव हो गए हैं. साइबर क्रिमिनल ने खूब नकली साइट या ई मेल आईडी जनरेट कर ली हैं. फिर ऑफर्स का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाकर एक क्लिक पर लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए की चपत लगाने की फिराक में हैं. जनता को जागरुक करने के लिए जिले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने साइबर क्राइम से बचाने के लिए एडवाइजरी (beware of online shopping on diwali 2022) जारी की है. इसके साथ ही हर थाना पुलिस को जनता के मोबाइल में साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर 1930 सेव कराया जा रहा है.

जानकारी देते आगरा एसपी सिटी विकास कुमार
बता दें कि, जिले में साइबर क्रिमिनल लगातार लोगों को ठगी का शिकार कर रहे हैं. ऐसे में दिवाली पर साइबर क्राइम (Cyber crime on Diwali) का शिकार थाने और पुलिस चौकी में चक्कर लगाते हैं. तब तक साइबर क्रिमिनल ठगी की रकम एक बैंक खाता से दूसरे बैंक खाता में ट्रांसफर कर लेते हैं. दीपावली पर साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अब गांव-गांव और कॉलोनियों में जाकर लोगों के मोबाइल में साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 सेव कराया जा रहा है. उन्हें जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि, वे खुद के साथ ही अब अपने पड़ोसी, परिचित और रिश्तेदार को जागरुक करें. क्योंकि, टोल फ्री नंबर 1930 पर जल्द से जल्द कॉल करके साइबर आर्थिक अपराध पर अंकुश लगेगा.गांव-गांव चलाया जा रहा अभियान: बता दें कि, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले में साइबर जागरूकता की जिम्मेदारी साइबर सेल को दी. जिसके तहत जिले के सभी थानों को 500-500 लोगों के मोबाइल में टोल फ्री नंबर 1930 सेव कराने का लक्ष्य दिया गया था. पुलिस ने गांव-गांव जाकर साइबर जन जागरूकता अभियान चलाया और उन्हें साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी. इसके साथ ही लोगों के मोबाइल में टोल फ्री नंबर 1930 सेव कराया गया. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, जिले में 50 हजार लोगों के मोबाइल में टोल फ्री नंबर सेव कराया गया है. सभी का डाटा एसपी क्राइम आफिस में सेव हो गया है. अब तक इस अभियान से जुड़ चुके लोग अब अन्य लोगों के मोबाइल में नंबर सेव करा रहे हैं.यह थाना रहे अव्वल: एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, लोगों को जागरुक करने में जगनेर थाना सबसे टॉप पर है. थाना जगनेर में चार हजार से अधिक लोगों से सीधे संपर्क किया और उनके मोबाइल में टोल फ्री नंबर 1930 सेव कराया है. दूसरे नम्बर पर शहर में हरीपर्वत थाना पुलिस ने 3.50 हजार मोबाइलों में टोल फ्री नंबर सेव कराया है. एसपी क्राइम ने इस आभियान से बेहतर कार्य करने शहर और देहात के टॉप तीन-तीन थानों के प्रभारियों को किया है.

ये भी पढ़ें- इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, भारत के नागरिक जल्द से जल्द छोड़ दें यूक्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.