ETV Bharat / state

Bees attack : ताजमहल के पूर्वी गेट के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मची भगदड़

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 7:36 PM IST

आगरा में ताज देखने के लिए पहुंचे पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह उन्हाेंने खुद काे सुरक्षित किया.

आगरा में मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया.
आगरा में मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया.

आगरा : ताजमहल के पूर्वी गेट पर मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने पर्यटकाें और बच्चों को डंक मार दिए. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. मधुमक्खियों ने 10-12 महिलाओं और छोटे बच्चाें काे चपेट में ले लिया.

मधुमक्खियों से बचने के लिए लाेगाें ने हर तरकीब अपनाई.
मधुमक्खियों से बचने के लिए लाेगाें ने हर तरकीब अपनाई.

बता दें कि ताजमहल के पूर्वी गेट के पास होटल ताज खेमा की ओर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने ताजमहल देखने जा रहे और लौट रहे पर्यटकों पर हमला बोल दिया. जिससे पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई. महिला पर्यटक और बच्चों में चीख पुकार मच गई. मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों को घेर लिया और डंक मारे. जिससे महिला पर्यटक और बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. महिला पर्यटक अपने मासूमों को मधुमक्खियों से बचाने की कोशिश में लग गईं. अपनी चुनरी और साड़ी के पल्लू से खुद के साथ ही बच्चों को ढंक लिया.

मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई.
मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई.

करीब छह से सात मिनट तक मधुमक्खियों का झुंड पर्यटकों के सिर पर मंडराता रहा. इसके बाद मधुमक्खियों का झुंड होटल ताज खेमा की ओर चला गया. इस दौरान पर्यटकों में दहशत रही. इस दौरान पर्यटकों ने सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ लगा दी. मगर, मधुमक्खियों के हमले से पर्यटक और दुकानदार खौफ में हैं. स्थानीय लोग और दुकानदारों का कहना है कि, ताजमहल के आसपास वन क्षेत्र है. जिनके पेड़ और पौधों पर मधुमक्खियों के छत्ते हैं. जहां पर कुछ हलचल होने पर मधुमक्खियों के झुंड उड़ते हैं. कई बार वे लाेगों पर हमला भी कर देते हैं. इससे लाेगाें काे परेशान हाेना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : हाई प्रोफाइल परिवार के खिलाफ बहू ने किया दहेज उत्पीड़न का केस, कनाडा में घर खरीदने को मांग रहे थे पैसा

Last Updated : Mar 7, 2023, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.