ETV Bharat / state

यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:41 PM IST

बरेली जीआरपी ने चलती ट्रेन में यात्रियों को अपना शिकार बनाने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 96 हजार रुपयों के साथ भारी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद किया.

ETV BHARAT
बरेली जीआरपी

आगराः ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह का बरेली जीआरपी ने भंडाफोड़ किया है. जीआरपी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में माल बरामद किया है.
बरेली जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के हैं और चलती ट्रेन में आसानी से यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. ये लोग यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर अपना शिकार बनाते थे.

बता दें कि कुछ दिन पहले रामपुर में लूट की एक घटना हुई थी. जिसके बाद जीआरपी लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान बरेली जीआरपी ने औरैया के रहने वाले मनोज कुमार को बरेली जंक्शन से हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की तो कई घटनाओं का खुलासा हुआ.

पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जीआरपी की गिरफ्त में आए तीनों अपराधी शातिर किस्म के हैं. इन पर पहले से काफी मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार औरैया का रहने वाला है और यह चलती ट्रेन में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का सरगना है. जबकि दो और साथी साइबर क्राइम से जुड़े हैं जो लूटे गए यात्रियों के एटीएम और मोबाइल से पिन जनरेट कर उनके खातों से पैसे निकाल कर शॉपिंग किया करते थे.

बरेली जीआरपी

अपर्णा गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सफर करते थे. सफर के दौरान आसपास की बर्थ पर सफर करने वाले यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर अपना विश्वास जीत लेते थे. फिर मौका लगते ही चाय-बिस्कुट या अन्य खाने-पीने के सामान में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे. उसके बाद उन यात्रियों के सामान को चोरी कर ट्रेन से उतरकर फरार हो जाते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रेनों में रिजर्वेशन फर्जी नाम पते से कराते थे, ताकि घटना को अंजाम देने के बाद जीआरपी उनको पकड़ ना सके. ये तीनों आरोपी अधिकतर सप्तक्रांति और सिलीगुड़ी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर कर घटनाओं को अंजाम देते थे. इन तीनों ने कुछ दिन पहले 4 यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लाखों की लूटपाट की थी.

पढ़ेंः शराब की ओवर रेटिंग में विक्रेता गिरफ्तार, छापेमारी में खुलासा

बरेली जीआरपी थाने के प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि काफी दिनों से जीआरपी की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. उसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बरेली जंक्शन के आस- पास आए और फिर किसी दिन ट्रेन में चढ़कर घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद बरेली जीआरपी की टीम ने मनोज कुमार, एहसान अहमद और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से जीआरपी ने आधा किलो नशीला पदार्थ, दो लैपटॉप, 4 म्यूजिक सिस्टम, 1 प्रिंटर, 12 मोबाइल, 3511 बास्केट, 1 सोने का सिक्का, सोने का लॉकेट, सोने की सिकड़ी में माला, एक ट्रॉली बैग और 96 हजार रुपये बरामद किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.