ETV Bharat / state

आगरा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में लगाई आग, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:02 AM IST

आगरा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश
आगरा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश

आगरा जनपद में एक बार फिर माहौल बिगड़ने से बच गया. अराजक तत्वों ने यहां एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस दौरान उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे.

आगरा: आगरा जनपद में एक बार फिर माहौल बिगड़ने से बच गया. अराजक तत्वों ने यहां एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस दौरान उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की तहसील एत्मादपुर विधानसभा के थाना बरहन के गांव कुरगंवा में स्थित विद्युत केंद्र पर बने एक धार्मिक स्थल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी.

वहीं, आग की सूचना से हड़कंप मच गया. इसके बाद उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं, दो अन्य भागने में कामयाब रहे. इधर, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

आगरा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश
आगरा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश

इसे भी पढ़ें - Kanpur Income Tax Raid : पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी

बता दें कि विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के गांव कुरगंवा में स्थित विद्युत केंद्र के बाहर एक धार्मिक स्थल बना हुआ है. मंगलवार को देर शाम करीब 8:30 बजे वहां अचानक आग की लपटें उठने लगी. विद्युत केंद्र पर तैनात लाइनमैन तेजवीर सिंह और एसएसओ शंभू चौहान वहां दौड़ कर गए तो एक व्यक्ति को पाया. इसके बाद इस घटना की सूचना विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष रामेश्वर सिंह को सूचना दी गई.

सूचना पर विहिप नेता मौके पर पहुंच गए और आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं, सूचना पर थाना बरहन पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र का रहने वाला है, जो कि मंदबुद्धि है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.