ETV Bharat / state

ईद-उल-फितर पर ताजमहल में उड़ीं एएसआई के नियमों की धज्जियां

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 11:58 AM IST

ईद-उल-फितर पर ताजमहल में एएसआई के नियमों (ASI rules flouted at Taj Mahal on Eid) की धज्जियां उड़ायी गयीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश और एएसआई के दिशा निर्देशों की खूब धज्जियां उड़ीं (Violation of rules in Taj Mahal on Eid). यहां सपा की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव ने लाल टोपी और समर्थक ने सपा के चुनाव चिन्ह का पटका डालकर वोट मांगे, तो अब सोशल मडिया पर एएसआई के दिशा निर्देश दरकिनार करके ताजमहल के बगीचे के साथ ही लोगों ने फुव्वारा पर ही पैर रखकर फोटो खिंचवाए. बगीचे की हरियाली और फूलों को रौंद दिया. इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने से एएसआई की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बारे में एएसआई अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

बता दें कि, ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर ताजमहल में सुबह से शनिवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अकीकतमंद और पर्यटकों की फ्री एंट्री रही. इससे ताजमहल में पर्यटकों का रैला ​पहुंच गया और एएसआई और सीआईएसएफ की व्यवस्था चरमरा गई. ताजमहल की शाही मस्जिद में अकीकतमंदों ने नमाज अदा की. इसके बाद भीड़ ने ताजमहल में दो घंटे तक खूब नियमों की धज्जियां उड़ाईं .

ताजमहल में ईद की नमाज पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की शनिवार को सपा से मेयर पद की प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव ने धज्जियां उड़ाईं . जूही प्रकाश जाटव और उनके समर्थक सपा की लाल टोपी लगाकर और गले में सपा के चुनाव चिन्ह का पटका लेकर पहुंच गए. जब ताज सुरक्षा एसीपी ने इस पर एतराज जताया, तो उन्होंने टोपी और पटका उतारा. ताजमहल में वोट मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो एएसआई और सीआईएसएफ में खलबली मच गई थी. इस मामले में ताजगंज थाना में सपा की मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.


अब फोटो वायरल होने पर एएसआई की चुप्पी: बता दें कि, ईद के दिन ताजमहल में नियमों की धज्जियां उड़ाने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो एएसआई और सीआईएसएफ की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बेखौफ होकर लोग बगीचों में घूम रहे हैं. हरियाली को पैरों से रौंद रहे हैं. इसके साथ ही फुव्वारा की नहर में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित हैं. इसके बोर्ड भी लगे हैं. एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारी भी इसकी निगरानी करते हैं. इसके बावजूद रॉयल गेट से चमेली फर्श तक फुव्वारा की नहर में लोगों ने खूब उत्पात मचाया. फुव्वारों पर पैर रखकर फोटो खिंचवाए.

ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.