ETV Bharat / state

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:13 AM IST

बैठक में मुख्यतः तीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई. जिसमें एक देश, एक नियमावली, दूसरा अगले वर्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियां और तीसरा प्रस्ताव महापौर परिषद का मुख्य कार्यालय बनाने के लिए जमीन की तलाशी के संबंध में है.

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक
अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक

आगराः नगर निगम स्मार्ट सिटी ऑफिस में अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा महापौर नवीन जैन ने की. दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार महापौर परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम नहीं किया गया. महापौर परिषद से जुड़े पदाधिकारियों के साथ कोर कमेटी की बैठक का आयोजन कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ संपन्न हुआ.

बैठक में मुख्यतः तीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई. जिसमें एक देश एक नियमावली, दूसरा अगले वर्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियां और तीसरा प्रस्ताव महापौर परिषद का मुख्य कार्यालय बनाने के लिए जमीन की तलाशी के संबंध में था. अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा महापौर नवीन जैन ने बताया कि अभी महापौर परिषद का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली है जो कि छोटा है और यह कार्यालय लगभग 600 मीटर में बना हुआ है. अब हमें बड़ी जगह की जरूरत है. इसलिए जेवर एयरपोर्ट के पास नोएडा अथॉरिटी से प्लॉट ले लिया गया है जो लगभग 2000 मीटर का है.

Etv bharat
बैठक में मौजूद महापौर परिष्द के अध्यक्ष नवीन जैन

एयर कनेक्टिविटी से कार्यालय में पहुंच होगी आसान

मेयर नवीन जैन ने कहा कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पिछली बार आगरा में हुई महापौर परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में एयर कनेक्टिविटी ना होने के चलते बहुत से महापौर इसमें शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन भविष्य में देश के कोने-कोने से आने वाले महापौरों को कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि वे सड़क, रेल के अलावा हवाई यात्रा के माध्यम से भी सीधे महापौर परिषद के कार्यालय पर पहुंच सकेंगे. वहां पर एक बड़ा हॉल भी तैयार किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम भी हुआ करेंगे.

नवीन जैन ने जानकारी दी कि अगले वर्ष अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसके लिए दो शहर मुरादाबाद और जम्मू का चयन किया गया है. दोनों में से जल्द ही एक स्थान का चयन कर लिया जाएगा और इसकी तैयारियां शुरू की जाएंगी. अखिल भारतीय महापौर परिषद के महामंत्री संगठन उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि महापौर परिषद एक देश एक नियमावली को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मुलाकात

राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर नवीन जैन के प्रयास से जल्द ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महापौर परिषद की मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री ने इस विषय का एजेंडा भी मांगा है. नवीन जैन ने बताया कि एजेंडा तैयार कर लिया है, जिसके मुताबिक देश के सभी नगर निगमों में नियमों की विसंगतियां दूर करने, महापौर के अधिकार बढ़ाने और 74वां संशोधन लागू करने को विषय पर मांग रखी जाएगी.

बैठक में परिषद के संगठन महामंत्री उमाशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय कार्यालय प्रभारी, अलीगढ़ महापौर मौ. फुरकान, कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय, मुरादाबाद महापौर विनोद अग्रवाल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.