ETV Bharat / state

आगरा की दो सीटों के लिए जंग तेज, किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस चुनाव में हर एक वोट जरूरी होता है. लिहाजा राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाकर मतदाताओं से संपर्क और संवाद कर रही हैं. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन विजयी कौन होता है, यह तो 3 दिसंबर को पता चलेगा. देखिए एमएलसी चुनाव पर केंद्रित ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...

agra block graduate and teachers legislative council election
आगरा में एमएलसी चुनाव के लिए तैयारी तेज.

आगरा: आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में हर प्रत्याशी जीत का दावा कर रहा है. वोट प्रतिशत कम होने से एमएलसी चुनाव में एक-एक वोट अहम होता है. हार-जीत का अंतर भी सैकड़ों में रहता है. इसलिए हर प्रत्याशी एक-एक वोट का गणित लगा रहा हैं. भाजपा, सपा, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी रणनीति बनाकर वोटर्स से संपर्क और संवाद कर रहे हैं. भाजपा बूथ सम्मेलन से वोटर से संपर्क कर रही है तो सपा कार्यकर्ता बूथ शिविर लगाकर वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता डोर-टू-डोर दस्तक देकर वोटर्स से संपर्क कर रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी जनसंपर्क के साथ ही वोटर्स से टेलीफोन पर भी वार्ता कर रहे हैं. आगरा खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव में 16 प्रत्याशी और आगरा खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में हैं.

स्पेशल रिपोर्ट...

12 जिलों के मतदाता करेंगे मतदान
आगरा खंड स्नातक और शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में 12 जिलों के मतदाता मतदान करेंगे. आगरा खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में 2.82 लाख मतदाता हैं. इनमें 1,80,694 पुरुष मतदाता और 1,01,356 महिला मतदाता हैं. आगरा खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव में 30,807 मतदाता हैं. इनमें 21,426 पुरुष मतदाता और 9,381 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही 12 जिलों में आगरा खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में 404 मतदेय स्थल हैं. आगरा खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव में 148 मतदेय स्थल हैं.

agra block graduate and teachers legislative council election
आगरा खंड शिक्षक के वोटर
सम्मेलनों के सहारे वोटर्स से संपर्क कर रही भाजपाखंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में कमल खिलाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. आगरा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी का कहना है कि बेहतर रणनीति से भाजपा के दोनों एमएलसी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे. भाजपा के हर कार्यकर्ता को पांच-पांच वोटर बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. विधिक प्रमुख मुनेंद्र जादौन का कहना है कि वोटर को बूथ तक लाने के लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है. हर बूथ स्तर स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
agra block graduate and teachers legislative council election
आगरा खंड स्नातक के वोटर.

शिविर लगाकर वोटिंग का तरीका समझा रहे सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी आगरा खंड की दोनों एमएलसी सीटों को कब्जाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. सपाई डोर-टू-डोर वोटर से संपर्क कर रहे हैं. सपा के आगरा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने बताया कि पहले समाजवादियों की ओर से एमएलसी चुनाव के लिए खूब वोटर बढ़ाए गए. नए बनवाने का काम किया गया. अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शिविर लगाकर वोटर्स को जागरूक कर रहे हैं. किस तरह से वोटिंग करनी है, यह बताया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता और नेता टेलीफोन से भी वोटर से लगातार संपर्क कर रहे हैं.

वोटर्स से डोर-टू-डोर संपर्क कर रही कांग्रेस
एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए वोटिंग कराने के लिए कांग्रेस लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रही है. हर कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के वोटर से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं. डोर-टू-डोर वोटर्स से संपर्क किया जा रहा है. कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चुल्लू ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कार्यकर्ता डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. लोगों को समझाया जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सभी जिलों में बढ़त बताते हुए आगरा में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा.

तीन दिसंबर को होगी मतगणना
आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद एमएलसी चुनाव का प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. 1 दिसंबर को दोनों ही सीट पर मतदान होगा. हर मतदाता की मतदेय स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी. कोविड हेल्प डेस्क पर ग्लव्ज, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे. 3 दिसंबर को आगरा फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.