ETV Bharat / state

ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट : तीसरी लहर से निपटने को तैयार आगरा

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 7:59 PM IST

Omicron Variant : कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर यूपी में अलर्ट. आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां कीं तेज. ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर ईटीवी भारत ने एसएन मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता से तैयारी और सुविधाओं पर विशेष बातचीत की.

ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट
ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट

आगरा : Omicron Variant : देश-प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट है. यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों से आए यात्रियों की पासपोर्ट ट्रैकिंग और स्पॉट सैंपलिंग कराई जा रही है. देश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमित भी मिल चुके हैं. इसी बीच आगरा में स्पेन से आया एक एनआरआई कोरोना संक्रमित मिला है, जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. इससे पहले पोलेंड का नागरिक संक्रमित मिला था, जो होग आइसोलेशन में है. आगरा में 56 से ज्यादा देशों की यात्रा करके आए यात्रियों की निगरानी की जा रही है.

कोविड और पोस्ट कोविड मरीजों के लिए 400 से ज्यादा बेड


एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, हमारे यहां पर एडल्ट पेशेंट के लिए एमसीएच हॉस्पिटल जो पहले 100 बेड का था, अब वो 200 बेड का है. इमरजेंसी में पहले जहां 48 बेड थे, अब वहां पर मरीजों के लिए 82 बेड हैं. संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए 100 बेड का पीडियाट्रिक कोविड हॉस्पिटल है. पीडियाट्रिक कोविड हॉस्पिटल में 20 बेड एनआईसीयू के हैं. 30 बेड एसडीओ और 50 बेड जनरल हैं. इसके साथ ही पोस्ट कोविड मरीजों के लिए मेडिसन विभाग में 107 बेड का वार्ड पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही एसएनएमसी में 182 वेंटिलेटर हैं, जो अलग-अलग वार्ड में हैं. इनमें से 10 वेंटिलेटर की मरम्मत कराई जा रही है. बाकी के 172 वेंटिलेटर सही हैं, जिसमें से 150 वेंटीलेटर का उपयोग गंभीर कोविड के मरीजों के उपचार में किया जाएगा.

ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट

चार पीएसए और दो एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट

एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, चार मुख्य जगह पर चार पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट इमरजेंसी, एक पीडियाट्रिक कोविड हॉस्पिटल, एक पोस्ट कोविड मेडिसिन और एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में लगा है. हर पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता हजार लीटर प्रति मिनट है. 4 में से 3 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट कोविड के मरीजों के उपचार के लिए डेडीकेटेड हैं. इसके साथ ही हमारे यहां दो एलएमओ प्लांट हैं. इसके साथ ही तीसरे एलएमओ प्लांट को लगाने की पूरी तैयारी सरकार के साथ चल रही है. कोरोना के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाई भी भरपूर मात्रा में हैं.

'स्टाफ की पूरी व्यवस्था, कराई जा रही ट्रेनिंग'

एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, 170 लोगों की हमें अनुमति मिल गई है. जिसमें स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, लैब टेक्नीशियन, सैनिटरी वर्कर शामिल हैं. इसके अलावा एसएनएमसी का अलग से स्टाफ हैं. आउटसोर्सिंग के भी कर्मचारी हैं. इसके साथ ही स्टाफ नर्स की वैकेंसी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है. एक माह में हमें यह भी स्टाफ नर्स मिलेंगी. इसके साथ ही सबसे बेहतर यह व्यवस्था है कि, जब भी हमें स्टाफ की जरूरत पड़ेगी. हम आउटसोर्सिंग से स्टाफ की भर्ती कर सकेंगे. कोविड हॉस्पिटल में सेवाएं देने वाले स्टाफ और चिकित्सकों की ट्रेनिंग कराई जा रही है.

वैक्सीनेशन पर जोर


सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में ऑक्सीजन को किल्लत को देखते हुए बरौली अहीर, सैयां, खंदौली और जगनेर सीएससी पर प्लांट लगाए जा चुके हैं. इसके साथ ही ओमीक्रोन वैरिएंट के चलते ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही दुनिया के 56 देशों से यात्रा करके आए लोगों की भी निगरानी की जा रही है.


इन देश के यात्रियों की निगरानी

Last Updated :Dec 3, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.