ETV Bharat / state

आगरा के 80 अपराधी होंगे जिलाबदर, एसएसपी ने शुरू की कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 6:29 AM IST

आगरा जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में एसएसपी ने कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. थाना प्रभारियों को आपराधिक कार्यों में लिप्त लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा गया है. सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत उन्हें जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
आगरा के 80 अपराधी होंगे जिलाबदर

आगरा: जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आगरा पुलिस 80 अपराधियों को आगामी 15 फरवरी तक जिलाबदर कर देगी. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

एसएसपी ने नए साल की शुरुआत में अपराधों में लिप्त रहने वालों को चिन्हित किया था. 40 सभी चिन्हित अपराधियो पर गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद अब एक बार फिर अपराधियों को चिन्हित कर उनपर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करके उन्हें जिलाबदर करने की योजना है.

आगरा के 80 अपराधी होंगे जिलाबदर.
एसएसपी ने सभी थानों से कम से कम 2 ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने का आदेश दिया है. जिनके द्वारा लगातार झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, जुआ, सट्टा और चोरी लूट जैसे अपराधों को अंजाम दिया हो और 15 फरवरी तक सभी थाना प्रभारियों को इस कार्रवाई को अंजाम देने का आदेश दिया गया है.

शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे लोगों का चिन्हित होना जरूरी है. जो लगातार आपराधिक कार्यों में लिप्त हैं और पुलिस कार्रवाई के बाद भी वो अपराध करना बंद नही कर रहे हैं. थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा गया है. सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत उन्हें जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी.
- बबलू कुमार, एसएसपी

Intro:आगरा।ताजनगरी में अपराधियों की अब खैर नही है।लोगों पर अत्याचार और अन्य अपराध करने वाले 80 अपराधियों को आगरा पुलिस आगामी 15 फरवरी तक जिलाबदर कर देगी।एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Body:आगरा के तेज तर्रार एसएसपी बबलू कुमार ने अभी नए साल की शुरुआत होते ही शहर में जुआ,सट्टा करवाने और अन्य अपराधों में लिप्त रहने वालों को चिन्हित किया था और 40 चिन्हित अपराधियो पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी।इसके बाद अब आगरा एसएसपी ने अब एक बार फिर अपराधियों को चिन्हित कर उनपर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करके उन्हें जिलाबदर करवाने की ठान ली है।इसके लिए उन्होंने सभी थानों से कम से कम 2 ऐसे अपराधियो को चिन्हित करने का आदेश दिया है जिनके द्वारा लगातार झगड़ा,मारपीट,अवैध वसूली,जुआ,सट्टा और चोरी लूट जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है।15 फरवरी तक सभी थाना प्रभारियों को इस कार्यवाही को अंजाम देने का आदेश दिया गया है।एसएसपी आगरा बबलू कुमार के अनुसार शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे लोगों का चिन्हित होना जरूरी है जो लगातार आपराधिक कार्यों में लिप्त हैं और पुलिस कार्यवाही के बाद भी वो अपराध करना बंद नही कर रहे हैं।थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा गया है।सभी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत उन्हें जिलाबदर करने की कार्यवाही की जाएगी।इससे शहर में अपराधों में काफी हद तक कमी आएगी।


बाईट-एसएसपी बबलू कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.