ETV Bharat / state

नीतीश खुद को समझ रहे विपक्ष का पीएम उम्मीदवार, इसलिए खेला दांव: एसपी सिंह बघेल

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 9:09 AM IST

नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन से नाता जोड़ लिया है. सीएम बने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि, वे विपक्ष के सर्वमान्य पीएम उम्मीदवार हैं. इसलिए एक बार फिर उन्होंने सेक्युलर होने का ढोंग किया है.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

आगरा: केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बिहार में एनडीए गठबंधन तोडकर आठवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार पर चुटकी ली. मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि, यह तो सभी को पता था कि ऐसा होगा. राजनीति के पंडित पहले ही यह घोषणा कर चुके थे. क्योंकि, पहले भी नीतीश कुमार ने बिहार में पीएम मोदी के दौरे के दौरान ऐसा किया था. अब दूसरी बार उन्होंने ऐसा किया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लगता है कि, वे विपक्ष के सर्वमान्य पीएम उम्मीदवार हैं. इस बार भी उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा लग रहा है कि, विपक्ष उन्हें पीएम का उम्मीदवार बनाएगा. इसलिए उन्होंने यह दांव खेला है. मगर, यह भी एक धोखा है.

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दी जानकारी

बता दें कि, बिहार में नीतीश कुमार के नाम का दबदबा है. वे लगातार आठवीं बार सीएम बने हैं. बात 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए ने जदयू की कम सीटें आने पर भी नीतीश कुमार पर दांव लगाया था. एनडीए ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. मगर, दो साल बाद ही नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया. उन्होंने गठबंधन तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन से नाता जोड़ लिया. इससे आठवीं बार उन्हें सीएम की शपथ ली है.
इसे भी पढ़े-आगरा सांसद एसपी सिंह ने अभिनेता अक्षय कुमार को दी नसीहत, कही ये बातें

आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बुधवार शाम एक कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर पूछे गए सवाल पर चुटकी ली. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बिहार में जो हुआ. उसकी राजनीति के पंडित पहले ही घोषणा कर चुके थे. वहीं हुआ है. क्योंकि, नीतीश कुमार के मन में पीएम बनने की चाह है. उन्हें लगता है कि, वे विपक्ष के सर्वमान्य पीएम उम्मीदवार हैं. इसलिए एक बार फिर उन्होंने सेक्युलर होने का ढोंग किया है. क्योंकि, 2024 में लोकसभा चुनाव हैं. इसलिए, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लगा रहा है कि विपक्ष उन्हें अपना पीएम उम्मीदवार बनाएगा. मगर, ऐसा होगा नहीं. इसलिए दांव खेला है. जो, एक बड़ा धोखा है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 11, 2022, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.