ETV Bharat / state

Agra Crime News: शौक पूरे करने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी का एचआर बन लुटेरा, लूट के माल के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:37 PM IST

आगरा पुलिस (Agra Police) ने मल्टीनेशनल कंपनी के एचआर को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के पास से लूट की एक चेन को भी बरामद किया है.

डीसीपी विकास कुमार ने बताया
डीसीपी विकास कुमार ने बताया

डीसीपी विकास कुमार ने बताया.

आगरा: थाना न्यू आगरा पुलिस ने शुक्रवार को एक हाई प्रोफाइल एचआर को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से लूट की चेन, बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर कई लूट के मामलों का खुलासा किया है.

डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिकंदरा के बाईपुर गणपति धाम कॉलोनी निवासी अभिषेक ओझा को रंगजी हाइट्स के पास से गिरफ्तार किया गया है.आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था. पूछताछ में आरोपी अभिषेक ओझा ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है. कोरोना के बाद से वर्क फ्रॉम होम काम कर रहा था. लेकिन अपने शाही शौक को पूरा करने के लिए छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक बाइक और लूट की एक चैन के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किया है.



डीसीपी सिटी ने बताया कि पहली घटना 9 नवंबर 2022 को वादी द्वारा अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें 8 नवंबर को वादी की पत्नी सब्जी खरीदने सब्जी मंडी गई थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया था. दूसरी घटना 7 मार्च 2023 को थाना न्यू आगरा क्षेत्र में घटित हुई थी. जिसमे महिला दूध लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान नगला हवेली मार्ग पर एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने वादिनी के गले की चेन तोड़कर फरार हो गया था. जिसके बाद वादी ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके आलावा पूछताछ में कई थाना क्षेत्रों में हुई लूट की वारदातों को आरोपी ने कबूल किया है.


अकेली महिलाओं को बनाता था निशाना- डीसीपी सिटी ने बताया कि आरोपी अकेली महिलाओं की पहले रेकी करता था. इसके बाद सुनसान इलाके में महिला के पहुंचते ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. आरोपी अभिषेक ओझा अच्छे परिवार से ताल्लुकात रखता है. डीसीपी सिटी ने बताया कि लुटेरा लूट के माल को एक संजू वर्मा नाम के सुनार को बेचता था. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. उसकी तलाश में टीम घटित कर दी गयी है. मामले में पुलिस ने एचआर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- UP Jail : माफिया की अवैध मुलाकातों पर DG ने दी चेतावनी, हर हाल में मिले लाइव फीड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.