ETV Bharat / state

सोने-चांदी की मूर्तियों से सजा बाजार, भाव के उतार-चढ़ाव से असमंजस में खरीदार

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:30 PM IST

आगरा में दिवाली की रंगत बाजारों में दिखने लगी है. सोने चांदी की कीमतों में गिरावट से बाजारों में सोने चांदी की मूर्ति और आभूषण की दुकानें सुस्त पड़ी हुई हैं. लोगों को अनुमान है कि अभी सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट आएगी.

सोने चांदी की मूर्तियों से सजा बाजार, भाव के उतार-चढ़ाव से असमंजस में खरीददार
सोने चांदी की मूर्तियों से सजा बाजार, भाव के उतार-चढ़ाव से असमंजस में खरीददार

आगराः जनपद में दिवाली की रंगत आगरा के बाजारों में दिखने लगी है. शाम को भीड़ के साथ पंचोत्सव का बाजार सज गया है. बाजारों में रंग बिरंगी दुकानों पर दीपावली की धूम दिखने लगी है. इस बार दीपावली पर सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है. ऐसे में पंचोत्सव को लेकर सोने चांदी की मूर्ति और आभूषण की दुकानें और सजने लगी हैं. सोने चादी की कीमत में गिरावट आने से बाजारों में पिछले साल जैसी रौनक नहीं है. खरीददार अभी ओर कीमत गिरने के अंदेशे में खरीदारी करने से कतरा रहे हैं. धनतेरस और दीपावाली पर सोने चांदी की लक्ष्मी, गणेश, कुबेरजी समेत अन्य देवी देवाताओं की की मूर्ति की डिमांड रहती है. धनतेरस नजदीक है. मगर, अभी तक होलसेल और रिटेल के बाजारों में सुस्ती है.


बता दें कि बीते साल दीवाली पर सोने चांदी के आभूषण (gold silver jewelery on diwali) और मूर्तियों समेत अन्य आइटम का बाजार करीब 250 करोड़ रुपए का रहा था. जब चांदी की कीमत 60000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. फिर भी बाजार में तेजी थी. लोगों ने खूब खरीदारी की थी. इस बार दीपावली पर चांदी 56,451 रुपए प्रति किलोग्राम है.इसके अलावा हर दिन चांदी के दामों में गिरावट आ रही है. बाजार मंदा है. इसको लेकर होलसेल और रिटेल दोनों ही कारोबारी हैरान हैं जबकि सोने का भाव भी 50,616 रुपए तोला है.

आगरा में दिवाली की रंगत पर बाजार के कारोबारियों ने कही ये बातें..
दीपावली को लेकर बाजार में चांदी के बने हुए तमाम आइटम हैं. इसमें चांदी का डालर, हटरी, कुबेर, चांदी का झूला, लक्ष्मी, गणेश, लक्ष्मीजी के चरण, भगवान श्रीराम की खंडाउ, हनुमानजी की गदा, चांदी की क्राकरी समेत अन्य आइटम्स हैं. जिनकी बाजारों में भरमार है. यह आइटम 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम वजन के हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी और सोने के दामों में गिरावट चांदी कारोबारी अजय कुमार वर्मा (Silver trader Ajay Kumar Verma) ने बताया कि, चांदी और सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिर रही है. इसलिए पिछले साल की अपेक्षा इस बार चांदी की कीमत कम है. मगर, हर दिन चांदी की कीमत कम गिर रही है. इस वजह से लोग खरीदारी करने से कतरा रहे हैं इसलिए, पिछले साल जैसी बाजार में भीड़-भाड़ कम है. सराफा व्यापारी पूरनचंद वर्मा ने बताया कि, अभी हर दिन सोने-चांदी का भाव गिर रहा है. इसलिए, लोग यह सोच रहे हैं कि, अभी और सोने-चांदी की कीमत गिरेगी. इस वजह से अभी खरीदारी नहीं कर रहे हैं. तमाम लोग धनतेरस पर ही खरीदारी करते हैं. माह के अंत में लोगों की जेब खाली ज्वैलर बिक्रेता विमल ने बताया कि, इस बार दीपावली माह के अंत में आ रही है. इस वजह से लोगों की जेब खाली है. इसका असर बाजारों में दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही सोने-चांदी के दामों में भी खूब उथल-पुथल हो रही है. इसकी वजह से लोग अभी खरीदारी करने में कतरा रहे हैं. तमाम लोग ऐसे हैं, जो धनतेरस पर ही सोने चांदी की खरीदारी करते हैं. इसलिए ऐसे लोग अभी सिर्फ ऑर्डर देकर जा रहे हैं. धनतेरस पर अपनी डिलीवरी लेंगे. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार मंदा नजर आ रहा है.धनतेरस पर आएगी बाजार में बूम सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल (Nitesh Agarwal, President of Bullion Association) ने बताया कि इससे पहले चांदी का भाव 52000-53000 रुपए भी हुआ था इसलिए, लोगों ने पहले खरीदारी कर ली थी. सोने का भाव भी इससे पहले कम रहा है. इसलिए, अभी बाजार में सुस्ती है मगर, धनतेरस पर ऐसी संभावना है कि बाजार में बूम आएगा. यह भी पढ़ें- भैया दूज पर पड़ रहे सर्वार्थ सिद्धि और यायिजय योग, जानिए तिलक का शुभ मुहूर्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.