ETV Bharat / state

Fake IPS officer arrested: फर्जी आईपीएस बनकर की थी शादी, दहेज प्रताड़ना के गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:02 PM IST

फर्जी आईपीएस ऑफिसर
फर्जी आईपीएस ऑफिसर

आगरा की मंटोला पुलिस (Agra Mantola police) ने फर्जी आईपीएस ऑफिसर (fake IPS officer) बनकर शादी करने वाले शख्स को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. फर्जी आईपीएस की मां भी मथुरा में फर्जी डॉक्टर बनकर काम करती थी.

आगराः जिले की मंटोला पुलिस (Agra Mantola police) ने फर्जी आईपीएस ऑफिसर (fake IPS officer) बनकर शादी रचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्जी आईपीएस ऑफिसर के ससुर ने साल 2022 में बेटी को दहेज के खातिर उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए, ससुराल वालों पर थाना एत्मादौला में केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो आरोपी के फर्जी आईपीएस ऑफिसर होने के पता चला. जिसे बुधवार को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पीड़िता के पिता श्रीनिवास ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 2021 में 40 लाख के दान-दहेज के साथ मथुरा रिफाइनरी निवासी संजय के साथ की थी. शादी से रणवीर ने अपने बेटे संजय को आईपीएस (indian police service) बताया था. पुलिस विभाग से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए थे. शादी के कुछ महीने तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन समय बीतने के बाद बेटी का ससुर रणवीर, पति संजय और सास शिवकुमारी का व्यवहार बदल गया. सभी मिलकर बेटी को ताने मारने लगे. उन्होंने बेटी को धमकी देकर कहा कि अपने बाप से बोलकर उनके लिए नोएडा में एक फ्लैट बुक कराए. बेटी सहनशीलता दिखाते हुए कुछ वक्त तो आरोपी ससुरालीजनों के ताने झेलती रही. लेकिन दहेज को लेकर जब वो लोग उसे ज्यादा परेशान करने लगे तो तंग आकर उसने सारी बातें बताई.

पीड़िता के पिता ने बताया कि इसके बाद उसने 3 अगस्त 2022 को आरोपी समधी सहित फर्जी आईपीएस दामाद संजय और उसकी मां शिवकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से आरोपी ससुरालीजन फरार थे.

बेटी का कराया था गर्भपातः पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी दामाद फर्जी आईपीएस संजय ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बेटी का गर्भपात भी करा दिया था. आरोपी संजय की मां शिवकुमारी मथुरा में फर्जी डॉक्टर थी. वह बेटी को इलाज के नाम पर अस्पताल ले गयी थी, जहां उसने उसका गर्भपात करा दिया.

थाना मंटोला प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी संजय और उसके माता-पिता के खिलाफ वादी ने थाना एत्मादौला में मुकदमा दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. हमे मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस मामलें का मुख्य आरोपी फर्जी आईपीएस संजय गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट में छिप कर रहे रहा है. पुलिस टीम ने फ्लैट पर छापा मारा, जहां से आरोपी संजय पकड़ा गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में दबंगों ने ससुर और दामाद को पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.