ETV Bharat / state

भरतपुर में युवक की हत्या, आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे जाम

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 4:48 PM IST

यूपी की सीमा से सटे राजस्थान के भरतपुर जिले में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.

युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे किया जाम.

आगरा: जनपद की सीमा से सटे भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. करीब पांच घंटे तक राजस्थान बॉर्डर पर जाम लगा रहा. नाराज लोग हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.

युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे किया जाम.

क्या है पूरा मामला

  • भरतपुर जिले के थाना चिकसाना क्षेत्र के गांव नगला भंवरा की है घटना.
  • बीती रात स्थानीय निवासी देशराज के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया.
  • विरोध करने पर बदमाशों ने देशराज पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए.
  • घटना में देशराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
  • सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए.
  • इसके बाद गुस्साए लोगों ने यूपी-राजस्थान बॉर्डर स्थित आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
  • नाराज ग्रामीण एसएसपी और सीओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे.
  • प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
Intro:फतेहपुर सीकरी।
युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने से गुस्साए लोगों ने आगरा जयपुर नेशनल हाइवे बॉर्डर पर तकरीबन 5 घंटे तक किया जाम। एसएसपी और सीओ को हटाए जाने की मांग की।
Body:फतेहपुर सीकरी।
बीती रात देशराज पुत्र बने सिंह निवासी नगला भंवरा थाना चिकसाना भरतपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्जन बदमाशों ने बीती हुई मध्य रात्रि को देशराज पुत्र बने सिंह पर डकैतों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या कर दी ग्रामीणों के अनुसार आए दिन ऐसी घटनाएं होती जा रही है लेकिन प्रशासन मोन बना हुआ है डकैती पढ़ने के उपरांत समस्त गांव वासियों रात्रि में ही मृतक देशराज के घर पर लोगों का हुजूम लग गया गुस्साए ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश राजस्थान बॉर्डर आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर मृतक के पार्थिव शरीर को हाईवे पर रख हाईवे को तकरीबन 5 घंटे तक जाम कर दिया जाम में फंसे देसी विदेशी देसी पर्यटक व स्थानीय नागरिकब काफी परेशान नजर आए ग्रामीणों की मांग है कि एसएसपी व सीओ को तत्काल हटाए जाए।Conclusion:1. विजुअल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.