ETV Bharat / state

आगरा देश का चौथा प्रदूषित शहर, AQI पहुंचा 310

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:55 AM IST

यूपी का आगरा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आगरा का एक्यूआई स्तर 310 पहुंच गया है. वहीं, 365 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है.

आगरा देश का चौथा प्रदूषित शहर
आगरा देश का चौथा प्रदूषित शहर

आगराः ताजनगरी की हवा फिर से प्रदूषित हो गई है. आगरा सोमवार को देश का चौथा प्रदूषित शहर रहा और एक्यूआई 310 दर्ज किया गया. वहीं, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर भी जिले में दिखाई देने लगा है. जिले में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में अभी और गिरावट आ सकती है.

शहर की हवा सेहत के लिए नुकसानदायक
आगरा में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर थी. मगर, सोमवर को यहां की हवा दम घोंटू हो गई. ताजगंज, फतेहाबाद, ईदगाह, आईएसबीटी, यमुना किनारे और अन्य स्थानों पर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया. शहर की हावा में चार गुना सूक्ष्म कण बढ़ गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि आगरा में आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर अभी और बढ़ेगा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से आगरा का तापमान और गिरेगा और सुबह कोहरा छाया रहेगा.

गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सोमवार को देश के 117 शहर की एक्यूआई जारी की. इसमें 365 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा. वहीं दूसरा देश का प्रदूषित शहर बुलन्दशहर रहा, यहां की एक्यूआई 321 रही. 319 एक्यूआई के साथ फतेहाबाद तीसरा और 310 एक्यूआई के साथ आगरा चौथा और 306 एक्यूआई के साथ कानपुर देश का पांचवां प्रदूषित शहर रहा.

देश के टॉप फाइव प्रदूषित शहर
शहर का नाम एक्यूआई
गाजियाबाद.................365
बुलंदशहर....................321
फतेहाबाद....................319
आगरा........................310
कानपुर.......................306
(एक्यूआई के यह आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के हैं.)

एक्यूआई का मानक

  • 0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.
  • 51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.
  • 101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.
  • 201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.
  • 301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.
  • 401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.