ETV Bharat / state

स्मारकों की स्वच्छता का 'सरताज' बना आगरा किला

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:14 PM IST

यूपी के आगरा किले को देशभर के 12 स्वच्छ प्रसिद्ध स्मारक स्थलों में शामिल किया गया है.जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्यूएस) और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएमजी) की ओर से देशभर के प्रसिद्ध स्वच्छ स्थलों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रैंकिंग जारी की गई.

agra fort
आगरा किला.

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल भले ही दुनियां में मशहूर है. लेकिन आगरा किला ने स्वच्छता के मामले में ताजमहल को पछाड़ दिया है. देशभर के 12 स्वच्छ प्रसिद्ध स्मारक स्थलों (एसआईपी) में आगरा का किला शामिल है. आगरा किला की शान में एक और ताज जुड़ने से एएसआई के अधिकारी और पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं. देश भर के स्वच्छ प्रसिद्ध स्थलों की साफ-सफाई को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. जिससे देश-विदेश से पर्यटक यहां आएं. इसमें केंद्र सरकार के कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं.

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर भी सूची में शामिल
जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्यूएस) और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएमजी) की ओर से देशभर के प्रसिद्ध स्वच्छ स्थलों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया. जिसमें इन स्थलों की साफ सफाई की रैंकिंग निर्धारित की गई. फिर मंत्रालय की ओर से हाल में देश के प्रसिद्ध स्वच्छ स्थलों की सूची जारी की गई. जिसमें आगरा किला शामिल है. मथुरा में बांके बिहारी का मंदिर भी स्वच्छ प्रसिद्ध स्थलों की सूची में शामिल है.

आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि
आगरा के सभी स्मारकों की साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था एएसआई की ओर से की गई है. ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर निजी कर्मचारियों के जरिए भी साफ सफाई कराई जाती है. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि देश के प्रसिद्ध स्वच्छ स्थलों में आगरा किला का चुना जाना हमारे लिए और आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि है. विभाग की ओर से स्मारकों के साफ सफाई के साथ-साथ रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इसका ही नतीजा है कि आगरा देश के बारे स्वच्छ शहरों में प्रसिद्ध स्मारक स्थलों में चुना गया है. उन्होंने बताया कि मथुरा का बांके बिहारी मंदिर, सांची के स्तूप, अजंता एलोरा की गुफाएं, हैदराबाद का गोलकोंडा किला, कोलकाता का काली घाट मंदिर, चंडीगढ़ का रॉक गार्डन, उड़ीसा का कोणार्क सूर्य मंदिर, जैसलमेर किला, जैसलमेर रामदेवरा मंदिर, कुंभलगढ़ किला, कश्मीर की डल झील को इस सूची में स्थान मिला है.

आगरा किला का इतिहास
बता दें कि यूनेस्को ने सन् 1983 में आगरा को विश्व धरोहर घोषित किया था. इसके बाद सन् 2016 में संस्कृति मंत्रालय ने आगरा किला आदर्श स्मारक घोषित किया था. आगरा किला 11वीं शताब्दी का है. यहां महमूद गजनवी ने 1080 ईस्वी में आक्रमण किया था. उस समय यह किला चौहान राजाओं का किला था. सन् 1475 में ईंटों से यहां बादलगढ़ का किला बनाया गया. हिमायूं का राज्याभिषेक वर्ष 1530 में आगरा किला में ही हुआ था. मुगल शहंशाह अकबर, जहांगीर, शहंशाह शाहजहां और औरंगजेब सहित अन्य मुगल शासकों ने यहां से पूरे हिंदुस्तान पर सल्तनत चलाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.