ETV Bharat / state

चंबल नदी से ऊंट के जरिए जा रही थी अवैध रेत, वन विभाग टीम ने पकड़ा

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:44 AM IST

आगरा जिले के चंबल नदी के बीहड़ में खनन माफिया ऊंटों का सहारा ले रहे हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बालू से लदे चार ऊंटों को पकड़ लिया.

etv bharat
खनन माफियाओं ने ऊटों को बनाया सहारा.

आगरा : जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के गांव प्यारमपुरा और मुकुटपुरा में चंबल नदी के बीहड़ में खनन माफिया अब ऊंटों से अवैध बालू को भेज रहे हैं. इसकी सूचना मुखबिर ने वनकर्मियों को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छापा मारकर बालू से लदे चार ऊंटों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसमें पकड़े गए मुकुटपुरा गांव के वकील, अरविंद, धर्मवीर, सुरजीत के समर्थन में कई अन्य ग्रामीण आ गए और विवाद करने लगे. विवाद को बढ़ता देख वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए खनन आरोपियों पर 24 हजार का जुर्माना वसूल कर, हिदायत देकर ऊंटों को छोड़ दिया.

रात के समय होता है ऊंटों से खनन

चंबल नदी के बीहड़ क्षेत्र से मुकुट पुरा, प्यारमपुरा, नंदगबा, हलालपुरा, डाल का पुरा, कैजरा, बासौनी, उमरेठापुरा, क्योरी, पिनाहट, विप्रावली, पड़ुआपुरा, करकौली, बरेण्डा, रेहा, जगतूपुरा आदि घाटों पर रात के समय ऊटों से बालू चोरी किया जा रहा है.

वहीं वन विभाग की टीम लगातार चंबल से बालू खनन को लेकर कार्रवाई कर रहा है. वन विभाग की टीम चंबल क्षेत्र में दिन रात गस्त करती रहती है. रेंजर बाह आरके सिंह राठौर ने बताया कि किसी भी सूरत में चंबल नदी क्षेत्र से बालू का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. खनन की सूचना मिलेगी तो वन विभाग की टीम छापेमारी कर कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.