ETV Bharat / state

दंपति ने पेट्रोल पंप सेल्समैनों पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:19 AM IST

आगरा में बाइक में पेट्रोल भरवाने के विवाद में पेट्रोल पंप के सेल्समैनों ने युवक की पिटाई कर दी. युवक का आरोप है कि सेल्समैनों ने उसकी बाइक में कम पेट्रोल भरा था. जिसकी शिकायत करने पर युवक और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी गई.

पीड़ित दंपति.
पीड़ित दंपति.

आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हो गया. पीड़ित का आरोप है कि उसकी बाइक में पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर सेल्समैनों एवं संचालक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान पति को बचाने आई उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. अब पीड़ित दंपति ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

रामकेश पुत्र भागीरथ निवासी रामनरी पोखर थाना पिढौरा का आरोप है कि बुधवार को बाइक द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी सुख देवी के साथ कस्बा भदरौली बाजार में सामान खरीदने के लिए आया हुआ था. देर शाम को बाजार से सामान खरीदने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक से बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई. युवक भदरौली के पास स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर पत्नी के साथ अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा. जहां पेट्रोल मशीन पर तैनात सेल्समैन ने बाइक में तय सीमा से कम पेट्रोल डाला. जिसका युवक रामकेश ने विरोध किया. जहां युवक एवं सेल्समैन के बीच कहासुनी हो गई. युवक का आरोप है कि जब पेट्रोल पंप संचालक से शिकायत की गई तो वहां मौजूद सेल्समैनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

जानकारी देते पीड़ित दंपति.

इस बीच पति को पिटता देख बचाने आई गर्भवती पत्नी सुखदेवी के साथ भी दबंग संचालक एवं सेल्समैनों ने मारपीट की और धक्का मारकर महिला को जमीन पर पटक दिया. उक्त लोगों की पिटाई से पति-पत्नी दोनों चोटिल होकर घायल हो गए. मामले को लेकर पति पत्नी पिनाहट थाने पहुंचे और पेट्रोल पंप पर तैनात आरोपी सेल्समैनों एवं संचालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई.

वहीं, पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन वीर सिंह एवं प्रवेंद्र ने भी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बाइक सवार युवक रामकेश पर आरोप लगाया है कि उसने 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया था और पेट्रोल चेक करवाने की बात कही थी. जिस पर वह मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गया. इस दौरान मारपीट शुरू हो गई. जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं- डॉक्टरों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.