ETV Bharat / state

आगरा कैंट स्टेशन के डायरेक्टर की दबंगई का वीडियो वायरल, फूड प्लाजा के मैनेजर पर जड़े थप्पड़

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 3:23 PM IST

आगरा कैंट स्टेशन के डायरेक्टर की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. स्टेशन डायरेक्टर वीडियो में फूड प्लाजा के मैनेजर के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
स्टेशन डायरेक्टर की दबंगई

आगरा: जिले के कैंट स्टेशन के निदेशक मोहम्मद अरशद की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें स्टेशन निदेशक अरशद स्टेशन स्थित फूड प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर शुशी सिंह के साथ अभद्रता के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इस दैरान असिस्टेंट मैनेजर के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.

आगरा कैंट स्टेशन के डायरेक्टर की दबंगई का वीडियो वायरल

स्टेशन डायरेक्टर मोहम्मद अरशद पर आरोप है कि, आए दिन स्टेशन पर मोहम्मद अरशद रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट करते हैं. निजी फर्म के अधिकारी और कर्मचारियों से भी मारपीट की जाती हैं. शिकायत करने पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती.

इसे भी पढ़े-आगरा जिला अस्पताल में जर्जर पानी की टंकी से खतरा, मरीज सहमें

इससे पहले भी स्टेशन निदेशक मोहम्मद अरशद की दबंगई की शिकायतें हुई हैं. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ अभद्रता पर वे चर्चा में आए थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर एनसीआर (NCR) रेलवे के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है.

इस बारे में एनसीआर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर ने बताया कि, वायरल वीडियो के आधार पर स्टेशन निदेशक मोहम्मद अरशद के खिलाफ जांच कराई जा रही है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई जाएगी. गौरतलब है कि किसी भी रेलवे अधिकारी का यह बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े-थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.