ETV Bharat / state

चीन से लौटे कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आये 37 लोगों की जांच, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:36 AM IST

चीन से लौटे कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आये 37 लोगों की जांच की जा रही है. व्यापारी की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU सैंपल भेजा गया है. चीन वाले कोरोना ओमिक्रोन BF.7 की पुष्टि होने का इंतजार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: आगरा में चीन से लौटे कोरोना संक्रमित व्यापारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने 37 लोगों के RTPCR नमूने लिए हैं. इसमें व्यापारी की पत्नी और बेटा भी शामिल हैं. वहीं कोविड पॉजिटिव व्यापारी के जीनोम सिक्वेसिंग नमूने को जांच के लिए लखनऊ स्थित केजीएमयू भेज दिया है.

व्यापारी के संपर्क में आने वाले 37 लोगों की हो रही जांच: चीन वाले कोरोना ओमिक्रोन BF7 (China Omicron BF 7 Variant) ने हड़कंप मचा दिया हैं. चीन के हालात को देखकर भारत भी सतर्क हैं. इसको लेकर विदेश से लौट रहे देशवासियों की रैपिड रेस्पॉन्स टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही हैं. लेकिन ताजनगरी में तीन दिन पहले चीन से लौटे व्यापारी में कोरोना की पुष्टि के बाद सभी की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

इसके बाद स्वास्थ विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने व्यापारी के संपर्क में आये 37 लोगों के RTPCR नमूने जांच के लिए भेजे हैं. इनकी रिपोर्ट आने का इंतज़ार है. वहीं व्यापारी के शाहगंज के मारुती स्टेट घर के 200 मीटर परिधि में बैरिकेडिंग कर कोविड हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. व्यापारी को घर के एक कमरे में होम आइसोलेट किया गया है. सीएमओ के अनुसार फ़िलहाल व्यापारी में कोई (China Omicron BF 7 Variant ) घातक लक्षण नहीं हैं.

केजीएमयू भेजा गया जीनोम सिक्वेंसिंग नमूना: कोविड पॉजिटिव व्यापारी चीन में 2020 से रह रहा था. चीन के बिगड़ते हालात को देखकर व्यापारी 23 दिंसबर को भारत लौटा. उसे 7 दिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आइसोलेशन में रखा था. खांसी-जुखाम की शिकायत होने पर उसने एक निजी लेब में कोरोना की जाँच करायी थी. इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप की जगह छेड़छाड़ का केस, युवती ने लगाया आरोप

लैब ने स्वास्थ विभाग को जानकारी दी. इसके बाद आगरा के स्वास्थ अधिकारियों ने जानकारी पर व्यापारी की RTPCR जाँच का नमूना लिया. उस जांच में भी व्यापारी में कोरोना की पुष्टि हुई. अब एहतियातन स्वास्थ विभाग ने कोरोना वेरिएंट की जानकारी के लिए व्यापारी के जीनोम सिक्वेंसिंग नमूने को लखनऊ स्थित केजीएमयू भिजवाया हैं. इससे व्यापारी किस कोरोना वायरस के वेरिएंट से ग्रसित हैं. इसका पता लगा जाएगा. (agra corona news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.