ETV Bharat / state

Agra: बस-बाइक की जोरदार टक्कर, बैंक कर्मी सहित दो की मौत

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 4:06 PM IST

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को बस और बाइक की जोरदार टक्कर से बैंक कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई.

etv bharat
आगरा में सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मी समेत दो युवकों की मौत

आगरा: जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को बस और बाइक की भिड़ंत में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई

जानकारी के अनुसार, घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गुर्जा बासदेव पिनाहट की है. विजय कुमार पुत्र सीयाराम आज सुबह अपनी ससुराल बिलईपुरा निबोहरा से बाइक से गांव के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान कस्बा फतेहाबाद में बस का इंतजार कर रहे पीएनबी में स्केल वन अधिकारी पार्थ गुप्ता के पुत्र प्रदीप गुप्ता (26) निवासी ज्ञान खंड इन्द्रापुरम गाजियाबाद ने विजय से लिफ्ट मांगी. इसके बाद विजय बैंक अधिकारी प्रदीप गुप्ता को बिठाकर बाइक चलाने लगा.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर : काजीगुंड में बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

जैसे ही बाइक फतेहाबाद मार्ग पर सालूवाई के पास पहुंची, तभी बाह की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बैंक अधिकारी पार्थ गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार विजय सिंंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जानकारी होते ही पीएनबी शाखा भदरौली और नगरचंद के स्टाफ अस्पताल पहुंच गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.