ETV Bharat / state

Indian Army Recruitment: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले करें ये काम, वरना भर्ती प्रक्रिया में नहीं हो पाएंगे शामिल

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 11:55 AM IST

सेना भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव के बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक अभ्यर्थियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. अभ्यर्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में गलत जानकारी फीड होने के बाद सारी डिटेल डीजी लाॅकर में चली जाती है. इसमें सुधार करना मुश्किल हो जाता है.

Agra Army Recruitment Office
Agra Army Recruitment Office

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा

आगराः भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. सेना की भर्ती में पहले तीन चरण होते थे. इसमें पहला चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट और शारीरिक नाप का होता था. दूसरे चरण में मेडिकल परिक्षण और तीसरे चरण में लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन भारतीय सेना ने अब भर्ती प्रकिया के अंतिम चरण को पहले कर दिया. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब जीसीओ, आरओ और अग्निवीर भर्ती में सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा यानी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) देना होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को ही फिटेनस की फिजीकल और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलावा भेजा जाएगा.

खुद भरें और जांचें अपनी पूरी डिटेल्सः आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा ने बताया कि हर दिन कार्यालय में ऐसे अभ्यर्थी आ रहे हैं, जिनसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में गलती हुई थी. अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए कार्यालय में एक हेल्प डेस्क बनाई गई है. यहां पर हर अभ्यर्थी की ऑनलाइन पंजीकरण में की गई लगती को सही किया जा रहा है. अभ्यर्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण में गलती की सबसे बड़ी वजह साइबर कैफे के संचालक पर निर्भर रहना है. अधिकतर अभ्यर्थी साइबर कैफे संचालक या ऑपरेटर से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हैं. यह ठीक है. मगर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अपनी एंट्री खुद चेक नहीं करते हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में गलती होती है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अपनी सभी डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें, ताकि गलती न हो और उन्हें परेशान होना पडे़.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अपलोड वीडियो देखेंः आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा का कहा कि सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं. यहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अपलोड किए गए वीडियो को देखें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझें. इसके साथ ही नोटिफिकेशन को सही तरह से पढ़ें. क्योंकि, जैसे ही अभ्यर्थी अपनी पूरी डिटेल भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके अपलोड करता है. वैसे ही अभ्यर्थी की डिटेल डीजी लाॅकर में चली जाती है. इसके बाद उसमें सुधार करना बेहद मुश्किल है. इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सावधानी से और सही डिटेल के साथ भरें.

मदद को मोबाइल नंबर जारीः भारतीय सेना की तरफ से ऑनलाइन प्रक्रिया की दिक्कत दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अभ्यर्थियों के संदेह दूर करने करने के लिए सहायता केंद्र भी बनाया है. ऑनलाइन परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7996157222 पर कॉल कर सकते हैं. यह बदलाव बड़े पैमाने पर दलालों और अनुचित प्रथाओं के खतरे को समाप्त कर देगा.

नई भर्ती प्रक्रिया-

पूरी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और स्वचालन.

बौद्धिक योग्यता और शारीरिक फिटनेस के बीच संतुलन हासिल करना.

उम्मीदवारों की कठिनाइयों को कम करना.

सीईई में उपस्थित होने के लिए सभी योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करना.

रैली के भार को कम करना जिससे रैलियों का सुचारू संचालन संभव हो सके.

यह रहेगी भर्ती प्रक्रिया-

पहला चरण: नामांकित सीबीटी केंद्रों पर ऑनलाइन सीईई पैन इंडिया.

दूसरा चरण: रैली स्थल पर एआरओ द्वारा भर्ती रैली.

तीसरा चरण: रैली साइट पर मेडिकल टेस्ट.

मथुरा निवासी चेतन ने बताया कि, 'मैंने पहले साइबर कैफे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके भर्ती देखी थी. तब साइबर कैफे संचालक ने मेरा इनराॅल नंबर से फाॅर्म भरा और उसमें सुधार करके उसे ही आधार कार्ड अपडेट किया था. जब इस बार मैं ऑनलाइन सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराने गया तो वह नहीं हो रहा था. इसलिए सेना भर्ती कार्यालय आया. यहां पर अब इनराॅल नंबर की जगह आधार कार्ड अपडेट किया गया है. इससे अब मैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर भर्ती देख सकूंगा.'

वहीं, आगरा के अकोला क्षेत्र निवासी अमित सिंह ने बताया कि 'साइबर कैफे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पिता के नाम में गलती हो गई थी. इस वजह से परेशान था. सेना में भर्ती के लिए पहुंचा, तो यहां पर मेरी समस्या का समाधान किया गया है. इससे अब मैं सेना की भर्ती में शामिल हो पाऊंगा.'

बता दें कि ये दो तो महज उदाहरण हैं. आगरा सेना भर्ती कार्यालय पर हर दिन ऐसे ही 12 से 15 अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं, जिनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता समेत अन्य जानकारी गलत फीड हुई है. इन्हें दुरस्त कराने के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय चक्कर लगा रहे हैं. साइबर कैफे संचालक की गलती और अभ्यर्थी की लापरवाही से हुई गलतियों को सेना भर्ती कार्यालय की हेल्प डेस्क के विशेषज्ञों की टीम सही कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow Super Giants 1 अप्रैल से नई जर्सी पहनकर अपने अभियान का करेगी आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.