ETV Bharat / state

आगरा में हाईवे पर पत्नी को हाथों में दम तोड़ते देख टूट गया पति, रफ्तार ने ली थी छह की जान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 2:05 PM IST

Accident in Agra : आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने पांच घरों के छह दीपक बुझा दिए. एक झटके में पांच परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं. जिसने भी हादसें का मंजर देखा वो भयभीत हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने पांच घरों के छह दीपक बुझा दिए. तेज रफ़्तार की वजह से हाईवे पर हुए सड़क हादसे ने अथर्व की मुस्कुराहट को जीवनभर के लिए शांत कर दिया. बोदला आवास विकास सेक्टर-5 निवासी योगेंद्र शर्मा महेंद्रा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं. बेटा अथर्व ट्रांस यमुना स्थित ब्रिज पब्लिक स्कूल में कक्षा-2 का छात्र था.

पिता योगेंद्र शनिवार सुबह अपने लाडले को हंसी-खुशी स्कूल छोड़ कर आये थे. किसी काम की वजह से छुट्टी में बेटे अथर्व को लेने नहीं जा सके. बेटे को स्कूल से लाने के लिए मां रेखा शर्मा को ऑटो से भेजा था. दोनों एक साथ ऑटो से लौटकर आ रहे थे. गुरुद्वारा कट पर ट्रक ने उनके ऑटो को रौंद दिया. जिसमें दोनो की जान चली गई.

अथर्व की एक साल की बहन भी है. मां और बेटे की एक साथ मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है. घर का चिराग बुझ गया. सबका घर में रो-रो कर बुरा हाल है. कभी नहीं सोचा था कि जिसके आंचल में पल-बढ़ कर बड़े हुए और जिसे अपने हाथों से पाला-पोसा वो अचानक से ऐसे जीवनभर का गहरा दर्द देकर जुदा हो जाएंगे.

मिठाई की दुकान करने वाले की पत्नी की हुई मौतः भीषण हादसे का सबसे बड़ा सदमा कैलाश मोड़ पर मिठाई की दुकान चलाने वाले रविन्द्र उर्फ गजेंद्र वर्मा को लगा है. उनकी पत्नी मोनिका वर्मा एक कान्वेंट स्कूल ने शिक्षक थीं. रोज रविन्द्र पत्नी मोनिका को स्कूल से लेने जाते थे. शनिवार को पत्नी को लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में दोस्त मिल गया. उससे बात करते-करते देर हो गई. पति के आने में देर होने पर मोनिका ऑटो में बैठ गई. मोनिका ने पति रविन्द्र को फोन कर गुरुद्वारा कट के पास से आकर ले जाने के लिए बोला.

पत्नी ने गुरु का ताल कट पर मिलने को कहा थाः पति रविन्द्र रास्ते में फोन पर मोनिका से बात करते हुए आ रहे थे. मोनिका ने जानकारी दी कि वह गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर पहुंचने वाली है. इस बात पर दोनों ने फोन कट कर दिया. पति रविन्द्र जब गुरुद्वारा कट पर पहुंचे तो भीड़ जमा थी. उन्होंने लोगों से जानकारी की तो पता चला दो ट्रक के बीच में फंस कर ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसमें सवारियों की मौत हो गई है.

वीडियो बनाते समय पता चला पत्नी भी हादसे का शिकार हुईः तभी वह घटना का मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. अचानक उनकी नजर सड़क पर पड़ी एक महिला की तरफ पहुंची. उसके कपड़ों को देखकर रविन्द्र की चीख निकल गई. उनके हाथ से मोबाइल गिर गया. उस वक्त तक मोनिका की सांसें चल रही थीं. रविन्द्र पत्नी मोनिका की जान बचाने के लिए पास के अस्पताल में लेकर भागे. लेकिन मोनिका ने अस्पताल पहुंचते ही पति गजेंद्र के हाथों में दम तोड़ दिया. रविन्द्र की आंखों से बहते आंसू और रुंधे गले की चीत्कार सुनकर आस-पास खड़े लोगों की आंखें भी नम हो गईं. मोनिका और रविन्द्र का 2 साल का बेटा भी है. मां की मौत से बेटा गुमसुम है. परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर देकर लौटा था, नहीं देख पाया रिजल्टः दो ट्रक के बीच मे फंसे पड़े ऑटो में एक लाश की शिनाख्त फिरोजाबाद के नारखी निवासी प्रेमकिशोर के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन पहुंच गए. प्रेमकिशोर के पिता संतोष ने बताया कि छोटे बेटे की पढ़ाई में रुचि देखकर उसे पढ़ा रहे थे. बड़ा बेटा कृषि कार्य में हाथ बंटाता है. शनिवार को बेटे से बात हुई थी. बेटा दो दिन पहले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का पेपर देकर आगरा लौटा था.

दोस्त को नोट्स देने जा रहा था, रास्ते में मिली मौतः न्यू आगरा क्षेत्र की इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहा था. सिकंदरा अपने एक दोस्त को नोट्स देने ऑटो से जा रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया. प्रेमकिशोर पढ़ने में बहुत होनहार था. उससे हमें बहुत उम्मीद थी कि वह हमारे बुढ़ापे का सहारा बनेगा. लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. प्रेमकिशोर की मौत से उसकी मां बेसुध हाल में है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

ऑटो चालक घर का अकेला कमाने वाला थाः जिस ऑटो में ट्रक ने टक्कर मारी उसे बच्चू चौधरी चला रहे थे. चालक बच्चू बाईंपुर के निवासी थे, जो किराये पर रहते थे. बच्चू ही परिवार का एक मात्र सहारा थे. उनके ऊपर तीन बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी थी. उनकी मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. भीषण हादसे ने पुलिस के कान भी खड़े कर दिए.

हादसे के बाद चेती आगरा पुलिसः आनन-फानन में भगवान टॉकीज पर एसीपी सैय्यद अबीर अहमद के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. ऑटो में चालक सीट के पास लगी अतिरिक्त सीट हटवाई गई. वहीं अतिरिक्त सवारियां बैठाने पर पुलिस ने कड़ी चेतावनी के साथ कार्रवाई करने की बात भी कही है. जिसके बाद लगातार हर चौराहे, सड़क पर यातायात और स्थानीय पुलिस अभियान चलाकर चेकिंग में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को रौंदा, छह लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.