ETV Bharat / state

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने आगरा में मनाया 'वर्ल्ड एलीफेंट डे', जाना हाथियों का हाल

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:25 PM IST

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने आगरा में स्थित हाथी संरक्षण केंद्र पहुंची. यहां अभिनेत्री ने हाथी संरक्षण में वालंटियर बन 'वर्ल्ड एलीफेंट डे' मनाया.

etv bharat
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने आगरा में हाथियों के साथ मनाया 'वर्ल्ड एलीफेंट डे'.

आगराः मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट गुरुवार को आगरा-मथुरा बॉर्डर पर चुरमुरा स्थित हाथी संरक्षण केंद्र पहुंची. अभिनेत्री ने हाथी संरक्षण में वालंटियर बन 'वर्ल्ड एलीफेंट डे' मनाया. यह केंद्र वन्यजीव संरक्षण संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस की ओर से संचालित होता है. बता दें कि अभिनेत्री जेनिफर विंगेट टेलीविजन की दुनिया में मशहूर हैं. उन्हें बचपन से ही जानवरों के प्रति लगाव है. वे आवारा जानवर जैसे कि कुत्तों के अधिकारों के लिए भी मुख्य रूप से काम करती हैं.

दरअसल, दुनिया में घटती हाथियों की आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 अगस्त को वर्ल्ड एलीफेंट डे के रूप में मनाया जाता है. एशियाई हाथियों के संरक्षण की लड़ाई में योगदान देने के लिए जेनिफर विंगेट ने वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में वालंटियर कर हाथियों के साथ कुछ दिन बिताने के लिए यहां आईं. केंद्र में अपने पहले दिन जेनिफर ने रेस्क्यू कर लाए हाथियों की दिल दहला देने वाली कहानियां जानी.

etv bharat
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने आगरा में हाथियों के साथ मनाया 'वर्ल्ड एलीफेंट डे'.
अभिनेत्री जेनिफर ने केंद्र में रह रहे हाथियों के ट्रीटमेंट की जानकारी ली. यहां उन्होंने एनजीओ के पशु चिकित्सकों को हाथियों को उपचार और पैरों की देखभाल करते हुए देखा. यहां तक ​​​​कि उन्होंने आपातकालीन स्थिति में किसी भी हाथी के इलाज के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं को भी देखा.
etv bharat
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने हाथियों को खाना भी दिया.
अभिनेत्री को मुख्य आकर्षण हाथियों को उनकी शाम की सैर पर देखना था. वाइल्डलाइफ एसओएस का उद्देश्य हाथियों को जितना हो सके प्राकृतिक वातावरण प्रदान करना है. सैर के दौरान यह हाथी बड़ी-बड़ी फील्ड में घूमने का लाभ उठाते हैं. हाथियों को घूमते देख जेनिफर काफी प्रभावित हुईं, जिन्होंने अपने इस अनुभव को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और अपने प्रशंसकों को इस कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

पढ़ेंः हाथी संरक्षण केंद्र में यूसुफ पठान ने हाथियों के साथ बिताया समय, जाना हालचाल

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने कहा कि, जब जानवरों की बात आती है. चाहे वह कोई भी जानवर हो. मैं सबका आदर करती हूं. मैं लंबे समय से वाइल्डलाइफ एसओएस टीम से जुड़ी हुई हूं और हमेशा से न केवल उनके द्वारा बचाए गए बल्कि, उनकी टीम और यहां होने वाली हर चीज को और भी करीब से जानना चाहती थी. हाथी सभी जीवों में सबसे शानदार और ताकतवर हैं. और फिर भी सबसे ज्यादा सज्जन हैं और उनको इतने करीब से जानना मेरे लिए उत्साहजनक है.

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा ने कहा कि, अभिनेत्री जेनिफर विंगेट जैसी प्रतिष्ठित अभिनेत्री को एशियाई हाथियों के लिए एक स्टैंड लेना और भारत में उनकी दुर्दशा के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करना हमें और भी ज्यादा प्रोत्साहित करेगा. जेनिफर ने न केवल हमारे केंद्र में स्वेच्छा से काम किया. बल्कि, अपने विभिन्न कार्यों के माध्यम से हाथियों की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया.

पढ़ेंः भदोही: हथिनी 'गुलाबी' का नया ठिकाना मथुरा संरक्षण केंद्र होगा, कोर्ट ने भेजने का दिया आदेश

वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव गीता शेषमणि ने कहा कि, 'सेव द एलीफैंट डे' हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण केंद्र में अभी 30 पुनर्वासित हाथियों की देखभाल और उपचार प्रदान कर रहा है. जिन्हें सर्कस में प्रदर्शन करने पर्यटकों को सवारी कराने, सड़कों पर भीख मांगने और शादी में इस्तेमाल होने जैसी बेहद तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.