ETV Bharat / state

आगरा यूनीवर्सिटी में BAMS की कॉपी बदलवाने का मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:31 PM IST

आगरा यूनीवर्सिटी में बीएएमएस (BAMS in Agra University) की कॉपी बदलने के मामले में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि उसकी गिफ्तारी के लिए पुलिस कोर्ट परिसर के बाहर पहरा दे रही थी.

etv bharat
आगरा बीएएमएस कॉपी बदलवाने के मामले में मुख्य आरोपी का कोर्ट में सरेंडर

आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस (BAMS at Dr Bhimrao Ambedkar University) की कॉपी बदलवाने के मामले में मुख्य सरगना राहुल पाराशर ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि एसटीएफ और पुलिस लगातार राहुल पाराशर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. उसकी गिरफ्तीरी के लिए पुलिस पहले से ही कोर्ट परिसर के बाहर पहरा दे रही थी.

बीएएमएस की कॉपी बदलवाने के पूरे प्रकरण में मुख्य सरगना छात्र नेता राहुल पाराशर था. छात्र नेता के गैंग द्वारा ही कॉपियां बदलवाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि मुख्य सरगना राहुल पाराशर की खोज में एसटीएफ और पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मामले में एसटीएफ और पुलिस को पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि आरोपी छात्र नेता कभी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. इसके लिए एसटीएफ और पुलिस ने कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस कर्मीयों की तैनाती कर दी थी. लेकिन इस बीच पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंकते हुए आरोपी छात्र नेता ने चालाकी से कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

यह भी पढ़ें-शिक्षा माफिया एल पटेल की दस करोड़ की संपत्ति कुर्क

आगरा विवि में परीक्षाएं सेमेस्टर वाइज कराई जा रही थी. 20 अगस्त से बीएससी और बीए फर्स्ट ईयर की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रही थी. 27 अगस्त को बीएएमएस थर्ड ईयर की परीक्षा होने के बाद कॉपियों की अदला-बदली करते हुए ऑटो ड्राइवर देवेंद्र पकड़ा गया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने ड्राइवर देवेंद्र को रिमांड पर लिया. इसके बाद ड्राइवर देवेंद्र ने डॉ अतुल यादव नाम के व्यक्ति का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया था. जिसके कुछ सप्ताह बाद पुलिस ने बीएएमएस के छात्र पुनीत और दलाली का काम करने वाला दुर्गेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी थी.मामला हाईलाइट होने पर सीएम ने खुद मामले को संज्ञान में लिया और जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया.

यह भी पढ़ें-साइबर ठग बोले तुम्हारे बंदी की तबीयत खराब है, झांसे में आकर वकील ने किया गूगल पे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.