ETV Bharat / state

Accident in Agra : धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर, 3 युवकाें की मौत

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 7:31 PM IST

आगरा के धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे संख्या 123 पर कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकाें की जान चली गई. कार बाइक सवाराें काे 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई.

आगरा में हुए हादसे में तीन लाेगाें की मौत हाे गई.
आगरा में हुए हादसे में तीन लाेगाें की मौत हाे गई.

आगरा : जिले के जगनेर क्षेत्र में धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे संख्या 123 पर राजस्थान सीमा के पास कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हाे गई. बाइक पर 3 युवक सवार थे. कार उन्हें 100 मीटर तक घसीटती रही. हादसे में तीनाें युवकाें की मौत हाे गई. हादसे के बाद चालक वाहन काे छाेड़कर फरार हाे गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

हादसा राजस्थान सीमा के पास मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे थाना जगनेर क्षेत्र में धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे संख्या 123 पर पेट्राेल पंप के पास हुआ. पंप पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक धौलपुर की ओर से आ रहे थे. भरतपुर की ओर से तेज रफ्तार कार आ रही थी. अचानक से दोनों वाहनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हाे गई. कार बाइक सवारों की घसीटते हुए करीब सौ मीटर तक ले गई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे घायल युवक काे एंबुलेंस से जगनेर सीएचसी ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने भी दम ताेड़ दिया.

हादसे में तीनाें युवकाें की मौत हाे गई.
हादसे में तीनाें युवकाें की मौत हाे गई.

हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई. कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हाे गई. घटना की जानकारी पर जगनेर पुलिस पहुंच गई. मृतकों के शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस की जांच पड़ताल में मृतकों के नाम 25 वर्षीय चन्दन पुत्र गंगासिंह, 28 वर्षीय बाभो पुत्र नाथूराम और 29 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र लाल सिंह निवासी नानकपुर, थाना रुपवास, भरतपुर राजस्थान है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ें : फाइनेंसकर्मी ने दी लूट की फर्जी सूचना, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.