ETV Bharat / state

सपा सरकार की 200 करोड़ की सौगात का देखें सूरत-ए-हाल, ताजमहल पर लग रहा बदनुमा दाग

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:13 PM IST

Etv Bharat
ताजमहल पर लग रहा बदनुमा दाग

अखिलेश यादव के कार्यकाल में सरकार ने वर्ष 2015 में आगरा को ताजगंज प्रोजेक्ट की सौगात दी थी. इससे ताजमहल के आसपास तमाम विकास कार्य किए गये थे. ताकि, यहां आने वाले पर्यटक फीलगुड का अुनभव करें. लेकिन, अखिलेश सरकार की सौगात का 'सूरत-ए-हाल' अब बदहाल है.

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक ताजनगरी आते हैं. ताज से पहले उसके दीवाने खूबसूरत रास्ते से गुजरें. उन्हें मुगलिया दौर की सैर कराई जाए. आगरा से पर्यटक अच्छी यादें लेकर जाएं. इसको लेकर सपा सरकार ने 200 करोड़ रुपये के ताजगंज प्रोजेक्ट में ताजमहल की बाउंड्रीवाल से लेकर शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, पश्चिमी गेट से पार्किंग तक सौंदर्यीकरण कराया था. साथ ही फुटपाथ पर पौधे भी लगाए थे. रेड स्टोन के लाइटिंग पोल और रेड स्टोन की जालियां भी लगवाई थी. ताकि, रात में जब पर्यटक ताजमहल के आसपास टहलने निकले तो उनको अच्छा अहसास हो.

पर्यटकों और स्थानिय लोगों ने दी जानकारी

लेकिन, अखिलेश सरकार की सौगात अब बदहाल है. टूटी रेड स्टोन की जालियां, लाइटिंग पोल, टूटे डस्टबिन और फुटपाथ भी खुदा पड़ा है. ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटकों ने व्यवस्थाए़ं दूर करने की सलाह जिम्मेदार अधिकारी और योगी सरकार को दी. देखभाल और रखरखाव के जिम्मेदार आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अधिकारी लाखों रुपये के बजट से भी अखिलेश सरकार के प्रोजेक्ट की सार संभाल नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि, अखिलेश सरकार ने 2015 में आगरा को ताजगंज प्रोजेक्ट की सौगात दी थी. पहले यह प्रोजेक्ट 167 करोड़ रुपये का बना था. जो बनने तक करीब 200 करोड़ रुपये का हो गया था. इसमें ताजमहल के आसपास तमाम विकास कार्य कराए गए थे. ताकि, यहां आने वाले पर्यटक फीलगुड का अनुभव करें.


डस्टबिन सही लगाएं और साफ-सफाई रखें: गुजरात की पर्यटक अंजली ठाकुर का कहना है कि, जिस तरह से ताजमहल खूबसूरत है. उसी तरह से यहां की व्यवस्थाएं भी बेहतर होनी चाहिए. यहां पर फुटपाथ बदहाल है. डस्टबिन भी नहीं हैं. जो डस्टबिन हैं, वो टूटे हुए हैं. इसे ठीक करें. लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था करें. पश्चिम बंगाल की पर्यटक स्नेहा ने बताया कि, ताजमहल सातवां अजूबा है. यहां पर विश्वभर से पर्यटक आते हैं. यहां पर व्यवस्था ठीक नहीं है. लाइटिंग के पोल खस्ताहाल है. साफ सफाई भी सही नहीं है.

इसे भी पढ़े- यूपी राज्य सड़क परिवहन दे रहा बिजनेस पार्टनर बनने का मौका, जानिए कैसे कमाएं लाभ

टूट कर गिर रहे रेड स्टोन पिलर, आ रहा करंट: दुकानदार देवेंद्र का कहना है कि, लाइटिंग के पिलर और जालियां टूटी हुई हैं. उसमें लगी लाइट भी गायब है. आए दिन यहां रेड स्टोन के लाइटिंग पिलर और जालियां टूट रही हैं. लोग लगातार शिकायत करते हैं. लेकिन, इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं होती. पिलर में कभी लाइट जलती हैं तो कभी नहीं. हर शाम को यहां अंधेरा हो जाता है. फुटपाथ में गड्ढे हैं. इससे अंधेरे में कई पर्यटक ठोकर लगने पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं. जब भी बूंदाबांदी होती है तो रेड स्टोन के लाइटिंग पोल और छोटे छोटे लाइटिंग पिलर में करंट आ जाता है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है.

फुटपाथ खोद डाला, गिर रहे पर्यटक: स्थानीय निवासी बंटी गुप्ता ने बताया कि, पानी की आपूर्ति लाइन में लीकेज ठीक करने के लिए यहां पर फुटपाथ को खोदा गया. करीब सात आठ दिन में लीकेज ठीक हुआ. इसके बाद कुछ मलबा तो कर्मचारी उठा ले गए. इसके बाद से फुटपाथ टूटा हुआ है. जिससे पर्यटकों को निकलने में दिक्कत होती है. कई पर्यटक यहां पर गिर भी चुके हैं. शाम की लाइटिंग की व्यवस्था भी खराब है. स्थानीय निवासी दिनेश कुमार गुप्ता का कहना है कि, लाइटिंग पिलर, डस्टबिन करीब दो साल से खराब और टूटे पड़े हैं. इससे पर्यटक कचरा जमीन पर फेंकते हैं. बदहाल हुए पफुटपाथ पर जब पर्यटक गिरते हैं तो अधिकारियों को कोसते हैं. इससे आगरा की छवि खराब हो रही हैं.

समय-समय पर कराते हैं मरम्मत: एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड का कहना है कि समय समय पर ताजगंज प्रोजेक्ट में मरम्मत कार्य कराया जाता है. जो भी रेड स्टोन की जालियां या पिलर टूटते हैं, उन्हें ठीक कराया जाता है. मैंने हाल में ही पूरे प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. जो भी अव्यवस्था होगी. उसे दुरस्त कराया जाएगा.


यह भी पढे़-सूर्य की पहली किरण में ताज निहारना मुश्किल, जानें क्या बोले मायूस पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.