ETV Bharat / state

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने व्यापारी को पीटा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कमिश्नर ने किया संस्पेंड

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:53 PM IST

आगरा पुलिस पर व्यापारी को पीटने और जबरन वसूली का आरोप लगा है. व्यापारी की पत्नी ने डायल 112 पर पति की शिकायत की थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

police beating businessman in Agra
police beating businessman in Agra

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

आगराः शहर में पत्नी की शिकायत पर पति की पिटाई और उससे वसूली करना पुलिस को भारी पड़ गया. आरोप है कि बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी को हिरासत में लेकर पुलिस ने मारपीट की और उससे दस हजार रुपये वसूल लिए. पीड़ित ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस अधिकारियों को देकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने सिपाही शैलेन्द्र और तेजवीर को निलंबित कर दिया. दोनों पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.

बता दें कि ताजगंज थाना क्षेत्र के देवरी रोड पर लाखन गार्डन के पास गौरव अग्रवाल का बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. गौरव अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि पत्नी राखी से 2 दिन पहले उसका विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी ने उसे घर से निकाल दिया. वह अपनी दुकान पर रह रहा था. बुधवार दोपहर राखी दुकान पर आई और वहां से 112 पर कॉल कर दिया. उस वक्त वह दुकान पर सोया हुआ था. इसके बाद 2 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

व्यापारी गौरव अग्रवाल का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे जगाया और दुकान के बाहर लेकर निकले. पुलिसकर्मी उसे अपने अपने साथ ले जाने लगे. वजह पूछने पर पुलिसकर्मियों ने उससे गाली-गलौज की और मारपीट भी की. इस घटना का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गया. गौरव ने पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज सौंपा, जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में मौके पर मौजूद पत्नी खड़ी होकर यह सब देख रही है. इसके बाद पुलिसकर्मी काॅलर पकड़कर उसे बाइक पर बैठाकर साथ लेकर जाते दिख रहे हैं.

गौरव का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने की धमकी भी दी. फिर रास्ते में गाड़ी रोककर जबरन उससे 10 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद उसे बीच में छोड़ दिया. पुलिसकर्मियों ने धमकी भी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो फिर इससे ज्यादा पिटाई करेंगे. अफसरों के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः छेड़खानी का विरोध करने पर सिरफिरे ने किशोरी पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.