ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 5: नाओमी ओसाका टोक्यो ओलंपिक से बाहर

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:08 PM IST

जापान में जन्मी लेकिन अमेरिका में पली बढ़ी दूसरी रैंकिंग की ओसाका अपने ग्राउंडस्ट्रोक पर संघर्ष करती नजर आई. जिसके बाद वो चेक गणराज्य की मार्केटा के खिलाफ 6-1, 6-4 से मुकाबला हार गईं.

Naomi osaka out of tokyo olympics 2020
Naomi osaka out of tokyo olympics 2020

टोक्यो: जापान की सुपरस्टार नाओमी ओसाका टोक्यो ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल में मंगलवार को यहां सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई.

ओसाका को फ्रेंच ओपन की पूर्व फाइनलिस्ट चेक गणराज्य की मार्केटा वांड्रोसोवा ने तीसरे दौर के मैच में 6-1, 6-4 से हराया.

जापान में जन्मी लेकिन अमेरिका में पली बढ़ी दूसरी रैंकिंग की ओसाका अपने ग्राउंडस्ट्रोक पर संघर्ष करती नजर आई.

इस बीच यूनान के स्टेफनोस सिटसिपास ने पुरुष एकल के अंतिम 16 में जगह बनाकर अपने नाना के नक्शेकदम पर चलने की अपनी कवायद बरकरार रखी. उनके नाना ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

टोक्यो खेलों में अपना शुरुआती मैच तीन सेट में जीतने वाले चौथी रैंकिंग के सिटसिपास ने दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया.

सिटसिपास के नाना सर्गेई सालनिकोव सोवियत संघ की उस फुटबॉल टीम का हिस्सा थे जिसने 1956 में मेलबर्न खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. सिटसिपास की मां रूसी और पिता यूनानी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.