ETV Bharat / sports

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का 5 जनवरी को होगा उद्धघाटन

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:07 PM IST

भारत में हॉकी खेल के लाखों प्रशंसक हैं और ये विश्व कप देखने के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.

world's largest hockey stadium  dedicated to country on January 5
world's largest hockey stadium

नई दिल्ली : ओडिशा के राउरकेला (Rourkela) में विश्व का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम (World largest Hockey Stadium ) न कर तैयार है. आगामी 13 जनवरी से हॉकी विश्व कप के मुकाबले इसमें खेले जाऐंगे. स्टेडियम का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा. इसमें हॉकी का पहला मैच झारखंड और ओडिशा की जूनियर पुरुष टीम के बीच खेला जाएगा. इस स्टेडियम का नाम देश के महान जनजातीय नायक और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के नाम पर रखा गया है.

बिरसा मुंडा की जन्मभूमि और कर्मक्षेत्र झारखंड रहा है, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उनके उलगुलान (क्रांति) की चेतना देश के कई हिस्सों में फैली थी. जनजातीय समाज में उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. राउरकेला में निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम उन्हीं की स्मृतियों को समर्पित है. 15 एकड़ में फैला यह स्टेडियम दुनिया का पहला इको फ्रेंडली हॉकी स्टेडियम है.

World largest Hockey Stadium
विश्व का सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बन कर तैयार.

स्टेडियम में 27 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. स्टेडियम की खासियत यह है कि यहां हर सीट की बनावट ऐसी है कि दर्शक दुनिया के किसी भी स्टेडियम के मुकाबले मैदान के ज्यादा करीब होंगे. स्टेडियम में प्रैक्टिस पिच और चेंजिंग रूम को जोड़ने के लिए टनल बनाई गई है. फिटनेस सेंटर, रिकवरी केंद्र और पिच के पास हाइड्रोथेरेपी पूल बनाया गया है.

बिरसा मुंडा
27 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच

स्टेडियम से जुड़े दो होटल हैं, जहां विश्व कप में भाग लेने वाले देश-विदेश के खिलाड़ी ठहरेंगे. स्टेडियम भूकंप रोधी है. स्टेडियम को मौसम के अनुकूल रखने के लिए 250 एचपी डक्टबल एसी यूनिट लगाई गई है. लगभग 300 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम का डिजाइन बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरों ने तैयार किया है.

इसे भी पढ़ें- फॉरवर्ड सुखजीत सिंह को भरोसा, हॉकी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी भारतीय टीम

वर्ल्ड कप हॉकी मुकाबले का पहला मैच इस स्टेडियम में 13 जनवरी को भारत और स्पेन के बीच होगा. विश्व कप के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने हैं. इस प्रतियोगिता में 16 देशों के बीच कुल 44 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 20 मैच बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में खेले जाएंगे.

(आईएएनएस)

Last Updated :Jan 2, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.