खेलों में विशेष बच्चों का कमाल देख अतिथि हुए निहाल, चेतना और नवदीप ग्रुप ने जीते खिताब

खेलों में विशेष बच्चों का कमाल देख अतिथि हुए निहाल, चेतना और नवदीप ग्रुप ने जीते खिताब
केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ (KD Singh Babu Stadium Lucknow) में शुक्रवार को विशेष बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करके अतिथियों का मनमोह लिया. गेम्स के पहले दिन लखनऊ के चेतना और नवदीप संस्थान ने अपने-अपने वर्ग के खिताब जीते. वहीं 14 से 21 वर्ष वर्ग के शाॅटपुट में नवदीप की तृप्ति मौर्या ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए आठवें राज्य स्तरीय हौसला स्पेशल बच्चों के गेम्स के पहले दिन लखनऊ के चेतना और नवदीप संस्थान ने अपने-अपने वर्ग के खिताब जीते. वहीं 14 से 21 वर्ष वर्ग के शाॅटपुट में नवदीप की तृप्ति मौर्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. रोलर स्केटिंग में स्टडी हाल दोस्ती के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. उसने सभी वर्गों के स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
खेलों के पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य सरकार के मंत्री असीम अरुण ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष राज्य सभा सदस्य डाॅ. अशोक बाजपेई ने की. इस मौके पर विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रणजीत सिंह, राजनेता डीपी सिंह, आरएसओ अजय कुमार सेठी, हांगझोऊ पैरा एशियाई खेल में 100 और 200 मीटर दौड़ के कांस्य पदक विजेता श्रेयांश समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं.
खेलों के परिणाम |
|
|
शाॅटपुट (14 से 21 वर्ष) : स्वर्ण- तृप्ति मौर्या (नवदीप), रजत- राधा(स्टडी हाल), कांस्य- ज्योति (सक्षम)। साफ्टबाल थ्रो (14-21 वर्ष) स्वर्ण- खुशी काण्डपाल (एपीएस), रजत- इतिका मिश्रा (चेतना), कांस्य- गुनगुन गुप्ता (सक्षम). |
|
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जलाई मशाल : पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेता श्रेयांश, लास एंजिल्स स्पेशल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पल्लव शर्मा के साथ युवराज, रुद्रांश सिंह, अभय, मो. हामिद, प्रिया कुशवाहा, पूजा शंकर, देव तोमर, संजीव विद्यार्थी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्पेशल खिलाड़ियों ने मशाल प्रज्जविल कर मुख्य अतिथि को सौंपी. आयोजक साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की चीफ ट्रस्टी डाॅ. सुधा बाजपेई ने बताया कि इन खेलों में राज्य भर से करीब पांच सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. दो दिन तक चलने वाले इन खेलों में पावरलिफ्टिंग, बोची, एथलेटिक्स और रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिताएं होंगी.
