ETV Bharat / sports

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का एलान

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 3:39 PM IST

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया ने कहा, साल 2022 उनका आखिरी सीजन होगा. यानी इस साल वह आखिरी बार कोर्ट पर दिखेंगी. बुधवार को उन्हें महिला डबल्स के पहले राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

sania mirza  सानिया मिर्जा  sania mirza retirement  Sania Mirza announces retiremen
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा

नई दिल्ली: भारत की सबसे मशहूर महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी रिटायरमेंट की योजना की घोषणा कर दी है. हार के बाद सानिया मिर्जा ने एलान किया कि साल 2022 दौरे पर उनका आखिरी सीजन होगा और वह वास्तव में उसे पूरा करना चाहती हैं.

सानिया मिर्जा ने कहा, मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा. मैं इसे सप्ताह दर सप्ताह ले रही हूं, मुझे यकीन नहीं है कि मैं इस सीजन तक रह सकती हूं, लेकिन मैं ऐसा करना चाहती हूं. बता दें, सानिया मिर्जा बुधवार को अपने पहले दौर के मैच गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में महिला युगल के पहले दौर से बाहर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: Australian Open: पहले ही दौर में हारे सानिया और बोपन्ना

सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक स्लावानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हार गईं. किचनोक आज लय में नहीं थी और उन्होंने कई सहज गलतियां कीं.

सानिया के करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें...

  • सानिया मिर्जा ने महिला डबल्स में साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, साल 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था.
  • मिक्स्ड डबल्स में वो साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और साल 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं.
  • 35 साल की सानिया भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस स्टार हैं. उन्होंने टेनिस में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी.
  • 19 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत को जीत भी दिलाई हैं. वह अपने करियर में डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं.
  • सानिया ने महिला एकल के भी मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने अपने से अच्छी रैंक वाली कई खिलाड़ियों को हराया है.
  • सानिया ने सिंगल्स करियर में स्वेतलाना कुज्नेत्सोव, वेरा ज्वोनारेवा, मैरियन बोर्तोली, पूर्व नंबर-एक मार्टिना हिंगिस, दिनारा सफिना और विक्टोरिया अजारेंका जैसी स्टार खिलाड़ियों को परास्त किया है.
  • सानिया को कलाई में चोट के कारण सिंगल्स से हटना पड़ा था. भारत की दो महिला टेनिस खिलाड़ियों ने अब तक डब्ल्यूटीए टाइटल जीता है, सानिया उनमें से एक हैं.
  • सानिया सिंगल्स में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली अकेली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी.
Last Updated : Jan 19, 2022, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.