ETV Bharat / sports

फिलीपींस मार्शल आर्ट्स में रौनक रियाज ने जीता सिल्वर मेडल, सोपोर में गर्मजोशी से स्वागत

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:47 PM IST

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले की रहने वाली रौनक रियाज ने फिलीपींस मार्शल आर्ट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. रियाज ने अपने प्रदर्शन के दम पर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. उनकी घर वापसी पर उनके परिजनों ने रियाज का शानदार तरीके से स्वागत किया.

Raunaq Riaz in Sopore  Martial Arts Championship  Riaz Wins silver medal in the Philippine  Baramulla district in North Kashmir  Kashmir Players  Sports News  रौनक रियाज  रौनक रियाज का स्वागत  फिलीपीन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप  रजत पदक विजेता रौनक रियाज  खेल समाचार  मार्शल आर्ट गेम्स
Raunaq Riaz in Sopore Martial Arts Championship Riaz Wins silver medal in the Philippine Baramulla district in North Kashmir Kashmir Players Sports News रौनक रियाज रौनक रियाज का स्वागत फिलीपीन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप रजत पदक विजेता रौनक रियाज खेल समाचार मार्शल आर्ट गेम्स

जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से दस किलोमीटर दूर माग्रीपोरा इलाके की रहने वाले रौनक रियाज ने फिलीपींस में 16वीं WEKAF चैंपियनशिप (वर्ल्ड एस्क्रिमा काले एरेनास फेडरेशन) में रजत पदक जीता है. घर लौटने पर रौनक के माता-पिता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उनकी इस जीत से सोपोर में खुशी का माहौल है.

दरअसल, यह खेल एक फिलीपींस मार्शल आर्ट्स है और इसे (अर्निस) कहा जाता है. इसे फिलीपींस के सेबू शहर में आयोजित किया गया था. रियाज ने इसमें भाग लेकर रजत पदक जीता है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, वह पिछले पांच साल से मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.

रौनक रियाज का गर्मजोशी से स्वागत

रौनक के मुताबिक, मार्शल आर्ट्स कठिन खेल है, अच्छे बुनियादी ढांचे की कमी के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रौनक को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स का शौक रहा है और अपने माता-पिता के काफी प्रोत्साहन के कारण उन्होंने इस शैली में प्रशिक्षण लिया है.

यह भी पढ़ें: SL vs PAK: मुल्क के बाहर फिर कटी 'पाक' की नाक, बाबर एंड कंपनी को श्रीलंका में मिली शर्मनाक हार

रौनक ने आगे कहा, कश्मीर के युवाओं में काफी संभावनाएं हैं, लेकिन बेहतर इंफ्रॉस्ट्रक्चर के अभाव में उनकी क्षमता खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा, एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ' और 'बेटी पढ़ाओ' के नारे लगाती है, लेकिन दूसरी तरफ जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को ODI में पटखनी देने के बाद भारत रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

रौनक ने सरकार, खासकर एलजी से कश्मीर में खेल संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने की मांग की, ताकि यहां के युवा दुनिया भर में कश्मीर का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने ओलंपिक में भाग लेने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने देश को मशहूर करना चाहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.