ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल, इस रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 1:04 PM IST

ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार राफेल नडान ने फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने इटली के माटेओ बेरेटिनी को करारी शिकस्त दी है.

Aus Open 2022  Rafael Nadal  Australian Open Final  Nada Defeats Matteo Berrettini  Who is Rafael Nadal  Grand Slam  Matteo Berrettini
Aus Open 2022 Rafael Nadal

मेलबर्न: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. यह उनका छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल होगा. मेलबर्न के रोड लेवर अरेना में खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बैरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

बता दें, 35 साल के नडाल की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग पांच है. वह इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते ही वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं. जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे. वह डिफेंडिंग चैंपियन थे और सबसे ज्यादा नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. नडाल ने यह खिताब सिर्फ एक बार साल 2009 में जीता था.

बताते चलें, नडाल ने अब तक करियर में कुल 89 टाइटल जीते हैं. 20 ग्रैंडस्लैम की बात करें तो उन्होंने 13 फ्रेंच ओपन टाइटल (साल 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020), दो विम्बलडन टाइटल (2008, 2010), चार यूएस ओपन टाइटल (2010, 2013, 2017, 2019) और एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) जीता है. नडाल के नाम रिकॉर्ड लगातार 849 हफ्ते (2005-21) से टॉप-10 में बने रहने का रिकॉर्ड है. इसमें 209 हफ्ते तक वह नंबर एक पर रहे और 160 लगातार हफ्ते तक नंबर दो पर रहे.

ग्रैंडस्लैम में नडाल ने कुल मिलाकर 338 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 297 मैच जीते हैं, जबकि 41 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल ने 90 मुकाबले खेले हैं. इसमें से उन्होंने 75 मैच जीते हैं और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. वह अब तक इस सीजन में लगातार नौ मैचों से अजेय हैं.

यह भी पढ़ें: Australian Open: डेनिएल कॉलिन्स ने इगा स्विएटेक को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

यह भी पढ़ें: इस नई योजना के साथ रणजी ट्रॉफी का आयोजन कर सकता है BCCI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.