ETV Bharat / sports

सिंधु की जीत पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट- हमारी मिट्टी का एक्सप्रेशन देख लीजिए

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:43 PM IST

सिंगापुर ओपन 2022 में पीवी सिंधु की जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है. इस बीच मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सिंधु को लेकर एक बेहतरीन ट्वीट किया है. उन्होंने सिंधु के हावभाव पर कहा, यही हमारी मिट्टी का टशन है.

Pv Sindhu Singapore Open Win  Pv Sindhu  Singapore Open 2022  Anand Mahindra Congratulate Pv Sindhu  Sports News  सिंगापुर ओपन 2022  पीवी सिंधु  उद्योगपति आनंद महिंद्रा  आनंद महिंद्रा का ट्वीट
Pv Sindhu Singapore Open Win Pv Sindhu Singapore Open 2022 Anand Mahindra Congratulate Pv Sindhu Sports News सिंगापुर ओपन 2022 पीवी सिंधु उद्योगपति आनंद महिंद्रा आनंद महिंद्रा का ट्वीट

नई दिल्ली: भारत की पीवी सिंधु के लिए सिंगापुर ओपन 2022 का फाइनल मुकाबला किसी कड़े इम्तिहान की तरह था. लेकिन वो जंग ही क्या, जिसे भारत की सिंधु पार नहीं कर पाए. मुकाबला टक्कर का था, लेकिन कोर्ट पर सिंधु की चपलता के सामने चीनी दीवार ढेर हो गई. सिंधु की इस जीत का जश्न मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी मनाया. जीत के बाद सिंधु के एक्सप्रेसन पर ट्वीट करते हुए महिंद्रा ने कहा कि यह हमारी मिट्टी का हावभाव है.

महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, क्या ही शानदार तस्वीर है. यह केवल उनका (सिंधु) के चेहरे का भाव नहीं है, बल्कि हमारे देश की मिट्टी का हावभाव है. जीत का जज्बा. कभी हार नहीं मानने का जज्बा. हार से कभी चिंतित नहीं होने वाला, ये तस्वीर हमें सिखाता है कि कैसे फिर से आगे बढ़ते हैं.

  • What a great pic. That’s not just her facial expression, but the expression of her soul. A fighter to the core. Never giving up, never getting demoralised by a slump. Teaching us how to Rise again… #PVSindhu https://t.co/bWwwW5rpgY

    — anand mahindra (@anandmahindra) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, सिंधु ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया. सिंधु का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है. उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीते.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर ओपन जीतने पर सिंधु को बधाई दी

सिंधु ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं. इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.