ETV Bharat / sports

स्टार फुटबॉलर पोग्बा मैनचेस्टर यूनाईटेड छोड़कर फिर जुवेंटस से जुड़े

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:51 PM IST

पोग्बा ने जुवेंटस में वापसी के लिए चार साल का करार किया है. इसके लिए कथित तौर पर उन्होंने अधिक वेतन का पेरिस सेंट जर्मेन की पेशकश भी ठुकरा दी.

football news  Pogba return to Juventus  paul pogba  स्टार फुटबॉलर  पॉल पोग्बा  जुवेंटस
paul pogba

तुरिन: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पॉल पोग्बा ने सोमवार को इटली के दिग्गज क्लब जुवेंटस में वापसी की. पोग्बा को दोबारा अपने साथ जोड़ना जुवेंटस के लिए फायदे का सौदा रहा. छह साल पहले पोग्बा को तब की विश्व रिकॉर्ड 10 करोड़ 50 लाख यूरो (11 करोड़ 60 लाख डॉलर) फीस पर मैनचेस्टर यूनाईटेड को देने के बाद जुवेंटस ने फ्रांस के इस मिडफील्डर को फ्री ट्रांस्फर (मुफ्त स्थानांतरण) पर अपने साथ जोड़ा है.

बता दें, पोग्बा सबसे पहले साल 2012 में जुवेंटस से जुड़े थे. तब इस युवा खिलाड़ी के लिए क्लब ने यूनाईटेड को सिर्फ आठ लाख पाउंड (लगभग 10 लाख डॉलर) का भुगतान किया था. अब 29 साल के पोग्बा ने जुवेंटस में वापसी के लिए चार साल का करार किया है. इसके लिए कथित तौर पर उन्होंने अधिक वेतन का पेरिस सेंट जर्मेन की पेशकश भी ठुकरा दी.

जोस मुरिन्हो साल 2016 में पोग्बा को मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापस लाए थे. दरअसल, उस दौरान कुछ सालों से यूनाइटेड क्लब चैंपियंस लीग में क्वॉलीफाई तक नहीं कर पा रहा था. हालांकि, पोग्बा के आने के बाद भी क्लब में ज्यादा कुछ नहीं बदला. इंग्लिश प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग में यूनाइटेड पिछड़ता रहा. इस दौरान लीग कप और यूरोपा लीग जैसे टाइटल जरूर यूनाइटेड के हाथ लगे. पोग्बा ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने पहले और दूसरे दौर के साथ में कुल 233 मैच खेले.

यह भी पढ़ें: निशानेबाजी विश्व कप: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.