ETV Bharat / sports

MOROCCO VS PORTUGAL : मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली अफ्रीकी टीम

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 10:52 PM IST

मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. मोरक्को की टीम ने इतिहास रच दिया है.

MOROCCO VS PORTUGAL  मोरक्को और पुर्तगाल  फीफा वर्ल्ड कप 2022  FIFA World Cup 2022
MOROCCO VS PORTUGAL

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को और पुर्तगाल आमने-सामने थे. मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. मोरक्को की टीम ने इतिहास रच दिया है. वहीं मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई है.मैच का एकमात्र गोल मोरक्को के एन नेसरी ने किया.

मैच के बाद रोते हुए दिखे रोनाल्डो
इस हार के साथ ही पुर्तगाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अभियान यहीं समाप्त हो गया. रोनाल्डो मैच के बाद रोते हुए दिखे और स्टेडियम से बाहर गए.

मैच के 51वें मिनट में रोनाल्डो मैदान पर उतरे
मुकाबले के 51वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने राफेल गुरेरो को रिप्लेस किया. वहीं, जोआओ कैंसेलो को भी रुबेन नेवेस से सब्सटिट्यूट किया गया. मैदान पर उतरते ही रोनाल्डो ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच के रिकॉर्ड की बराबरी की. यह रोनाल्डो का 196वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. उन्होंने कुवैत के बदेर अल मुतावा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

एन नेसरी ने मोरक्को को दिलाई बढ़त
मोरक्को ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की है. हाफ-टाइम से ठीक पहले मोरक्को ने एन नेसरी ने यह्या अतिअत के पास पर हेडर से बेहतरीन गोल दागा. इसी के साथ नेसरी वर्ल्ड कप इतिहास में मोरक्को की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन गोल दागे हैं.

रोनाल्डो के बिना फिर उतरा पुर्तगाल
मोरक्को के खिलाफ भी पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शुरुआती लाइनअप से बाहर रखा गया. आज हाफ टाइम के बाद रोनाल्डो मैदान पर उतरें. इससे पहले स्विट्जरलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी वह स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. पिछले मैच में रोनाल्डो को बाहर किए जाने के बाद रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्होंने वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी दी है. इस पर टीम के मैनेजर फर्नांडो सैंटोस ने साफ कहा था कि रोनाल्डो ने ऐसी कोई बात नहीं कही. सैंटोस ने हालांकि स्वीकार किया कि उनका स्टार खिलाड़ी इस फैसले से ‘खुश नहीं’ था. अब इस बड़े मुकाबले में भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. प्री-क्वार्टर फाइनल में वह 73 मिनट में सब्स्टिट्यूट के रूप में मैदान पर आए थे.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

पुर्तगाल : डिएगो कोस्टा (गोलकीपर), डियोगो डालोट, पेपे, रुबेन डियास, राफेल गुरेरो, बर्नार्डो सिल्वा, रूबेन नेवेस, ओटावियो, ब्रूनो फर्नांडीस, जोआओ फेलिक्स, गोंजालो रामोस.

मोरक्को : यासीन बूनो, अशरफ हकीमी, रोमेन साईस, जवाद अल यामिक, यह्या अतिअत-अल्लाह, सोफियान अमराबत, अज्जेदीन औनाही, सलीम अमला, हकीम जियेच, सोफियान बौफाल, यूसुफ एन नेसरी.

पुर्तगाल और मोरक्कों की टीम इससे पहले 2018 फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में ही टकराई थी. तब पुर्तगाल ने मोरक्को को 1-0 से हराया था. वहीं, 1986 में मोरक्को ने ग्रुप स्टेज मैच में पुर्तगाल को 3-1 से हराया था.

मोरक्को फुटबॉल के महासमर में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाला चौथा अफ्रीकी देश बना. कैमरून ने 1990 में, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इन तीनों में से कोई भी टीम हालांकि सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी. मोरक्को की टीम कतर में अंतिम आठ में पहुंचने वाली यूरोप या दक्षिण अमेरिका से बाहर की पहली टीम है.

Last Updated :Dec 10, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.