ETV Bharat / sports

लीवरपूल ने चेल्सी को हराकर आठवीं बार एफए कप खिताब जीता

author img

By

Published : May 15, 2022, 5:06 PM IST

लीवरपूल की यह 2006 से एफए कप में पहली खिताबी जीत है. चेल्सी लगातार तीन एफए कप फाइनल हारने वाली पहली टीम भी बन गई.

FA Cup  Final  football tournament  football news  sports news  Liverpool  Chelsea  final  एफए कप  लीवरपूल  चेल्सी  फाइनल  पेनल्टी शूट आउट  फुटबॉल टूर्नामेंट
liverpool team

लंदन: लीवरपूल ने शनिवार को वेम्बले स्टेडियम में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब आठवीं बार जीत लिया. लीवरपूल की यह 2006 से एफए कप में पहली खिताबी जीत है. इसके साथ ही मैनेजर जुएर्गेन क्लोप ने टीम के साथ सभी बड़े खिताब जीतने की उपलब्धि भी हासिल कर ली. इस जीत के साथ लीवरपूल की टीम साल में चार बड़ी ट्रॉफी जीत की दौड़ में बनी हुई है.

फरवरी में लीग कप फाइनल की तरह एफए कप फाइनल का स्कोर भी 120 मिनट के निर्धारित समय के बाद 0-0 रहा जिसके बाद लीवरपूल ने एक बार फिर बाजी मारी. दोनों टीम पेनल्टी शूट आउट में 5-5 से बराबर थी जिसके बाद चेल्सी के मिडफील्डर मेसन माउंट पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे और कोन्सटेनटिनोस सिमिकास ने लीवरपूल की ओर से पहला गोल दागकर उसे शूट आउट में जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup 2022: भारत ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया, पहली बार कप पर कब्जा

चेल्सी लगातार तीन एफए कप फाइनल हारने वाली पहली टीम भी बन गई. टीम को 2020 के फाइनल में आर्सेनल जबकि पिछले साल लीसेस्टर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.