ETV Bharat / sports

Germany VS Japan : लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर, जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को हराया

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:52 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज दूसरे मुकाबले में जर्मनी और जापान के बीच मुकाबला खेला गया. जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1से हरा दिया है.

Germany VS Japan  FIFA WORLD CUP 2022  जर्मनी बनाम जापान  फीफा विश्व कप 2022
Germany VS Japan

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज दूसरे मुकाबले में जर्मनी और जापान सामने-सामने है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में लगातार दूसरे दिन भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को 2-1से हरा दिया है. विश्व कप में दो दिन में दो एशियाई टीमों ने उलटफेर किया है. मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी.

जापान के लिए दोनों गोल सब्सीट्यूट खिलाड़ियों ने किया. जापान के लिए रित्सु दोन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया. इससे पहले जर्मनी के लिए एल्काई गुंडोअन ने 33वें मिनट में पेनल्टी पर जर्मनी के लिए पहला गोल दागा था.

जापान के ताकुमा असानो ने किया दूसरा गोल
जापान के लिए दूसरा गोल ताकुमा असानो ने किया. उन्होंने 83वें मिनट में गोल किया. इस तरह जापान ने जर्मनी के खिलाफ 2-1 की बढ़त कर ली है. वह 57वें मिनट में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए थे.

जापान के रित्सु दोन ने किया पहला गोल
जापान के लिए पहला गोल रित्सु दोन ने किया. उन्होंने 75वें मिनट में गोल किया. इस तरह जर्मनी ने जापान के खिलाफ 1-1 की बराबरी कर ली है. वह 71वें मिनट में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए थे.

जर्मनी के गुंडोअन ने किया पहला गोल
जर्मनी के लिए पहला गोल एल्काय गुंडोअन ने किया. उन्होंने 33वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. इस तरह जर्मनी ने जापान के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

जर्मनी और जापान के बीच आधे घंटे का मैच हो गया है. जर्मनी की टीम लगातार हमले कर रही है, लेकिन वह गोल नहीं कर पा रही. जापान के खिलाड़ी बखूबी उसके हमलों को रोक रहे हैं. जापान ने अब तक गोल के लिए एक भी शॉट नहीं लगाया है. वहीं, जर्मनी ने पांच शॉट लगा दिए हैं और इनमें तीन टारगेट पर रहे हैं.

जर्मनी की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर है. वहीं, जापान इस मैच में उलटफेर करना चाहेगा. पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण से बाहर होने का दंश झेलने वाली जर्मनी की फुटबॉल टीम जापान के खिलाफ चार साल पहले की कड़वी यादों को भूलना चाहेगी.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
जापान: शुइची गोंडा (गोलकीपर), हिरोकी सकाई, को इटाकुरा, माया योशिदा, जुन्या इटो, यूटो नागाटोमो, वतरू एंडो, एओ तनाका, टेकफुसा कुबो, दाइची कामदा, डाइजेन माएडा.

जर्मनी: मैनुअल नुएर (गोलकीपर), डेविड राउम, एंटोनियो रुड्रिगर, निकोलस सुएले, निको श्लोट्टरबेक, जोशुआ किमिच, एल्काय गुडोअन, जमाल मुसियाला, थॉमस मूलर, सर्ज ग्नब्री, काई हावर्त्ज.

Last Updated : Nov 23, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.