ETV Bharat / sports

Indian Wells: फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:28 PM IST

अमेरिका के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल को शिकस्त दी. टेलर ने नडाल को शिकस्त देते हुए इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम कर लिया.

Fritz wins Indian Wells  Indian Wells  टेलर फ्रिट्ज  राफेल नडाल  इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट  खेल समाचार  टेनिस टूर्नामेंट  Taylor Fritz  Rafael Nadal  Indian Wells BNP Paribas Open Tennis Tournament  Sports News  Tennis Tournament  Latest Tennis News  Nadal lost in straight sets
Fritz wins Indian Wells

इंडियन वेल्स (अमेरिका): टेलर फ्रिट्ज ने टखने की चोट के बावजूद राफेल नडाल का 20 मैच से चला आ रहा विजय अभियान रोककर रविवार को इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.

फ्रिट्ज पर चोट के कारण मैच से हटने का दबाव था. उनके कोच ने उन्हें जोखिम नहीं लेने की सलाह दी थी, लेकिन अमेरिका के इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और स्पेनिश दिग्गज नडाल को 6-3, 7-5 (6) से हराकर खिताब जीता.

यह भी पढ़ें: All England Championship: लक्ष्य ने एक्सेलसेन के बारे में कहा- वह मेरे लिए बहुत ठोस थे

रिकार्ड 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल की यह इस साल में पहली हार है. वह इस बीच आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बने थे.

यह भी पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : एक्सेलसेन ने तोड़ा लक्ष्य सेन का खिताबी सपना

फ्रिट्ज सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. नडाल भी अस्वस्थ थे और उन्होंने फाइनल के दौरान दो बार मेडिकल टाइमआउट लिया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.