ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : फ्रांस चौथी बार और अर्जेंटीना छठी बार खेलेगा फाइनल

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:21 PM IST

फीफा विश्व कप के चैंपियन का फैसला आज हो जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस लगातार दूसरी बार कप जीतने के लिए जोर लगाएगी.

फ्रांस और अर्जेंटीना में चैंपियन बनने के लिए होगा महामुकाबला
फीफा विश्व कप

दोहाः कतर में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) का चैंपियन कौन होगा इसका फैसला आज रात हो जाएगा. फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina) की टीम फाइनल मुकाबले में लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में रात 8 : 30 बजे आमने-सामने होंगी. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है. रैंकिंग में अर्जेंटीना की टीम तीसरे और फ्रांस चौथे स्थान पर है.

फ्रांस और अर्जेंटीना दो-दो बार बन चुके हैं चैंपियन

फ्रांस ने 1998 और 2018 विश्व कप जीता था, जबकि, 2006 में रनरअप रहा था. फ्रांस ने पिछले विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था. 36 साल बाद अर्जेंटीना की टीम विश्व कप जीतने के लिए जोर लगाएगी. फ्रांस और अर्जेंटीना दो-दो बार विश्व कप जीत चुके हैं, इसलिए फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

अर्जेंटीना छठी बार खेलेगा फाइनल

अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप फाइनल खेलने जा रहा है. छह में से 2 बार फाइनल जीत कर वो विश्व चैंपियन बना है. 2014 के फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है.

हेड टू हेड

अब तक 12 बार फ्रांस और अर्जेंटीना में टक्कर हुई है. जिसमें अर्जेंटीना ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं फ्रांस ने केवल तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. दोनों का पहला मुकाबला 1930 में विश्व कप में हुआ था. उस मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत लिया था.

अर्जेंटीना का स्क्वॉड

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.

डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.

मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.

फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी, एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला.

इसे भी पढ़ें- CROATIA VS MOROCCO : क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया, 24 साल बाद हासिल किया तीसरा स्थान

फ्रांस का स्क्वॉड

गोलकीपर: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा.

डिफेंडर: लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिम कोनाते, जूल्स कोंदे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सालिबा, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने.

मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, जोर्डन वेरेटॉट.

फॉरवर्ड: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जिरूड, एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुआनी.

Last Updated : Dec 18, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.