ETV Bharat / sports

FIFA world cup 2022 : सेमीफाइनल की चारों टीमों का हुआ फैसला, जानें किससे होगा किसका सामना

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 2:30 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के अंतिम-4 का फैसला हो चुका है. मौजूदा चैंपियन फ्रांस, दो बार की विजेता अर्जेंटीना के साथ-साथ क्रोएशिया और मोरक्को की टीम अंतिम-4 में पहुंच चुकी है.

FIFA world cup 2022  ARGENTINA vs CROATIA  FRANCE vs MOROCCO  फीफा वर्ल्ड कप 2022  अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया  फ्रांस बनाम मोरक्को
FIFA world cup 2022

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. इस राउंड में भी उलटफेर का दौर जारी रहा. ब्राज़ील, इंग्लैंड और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है और उनका सफर समाप्त हो चुका है. मौजूदा चैंपियन फ्रांस, दो बार की विजेता अर्जेंटीना के साथ-साथ क्रोएशिया और मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

पहला सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होने वाली है. यह मैच भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को रात 12:30 बजे से खेला जाना है. क्रोएशिया की नजर पिछले बार की तरह इस बार भी फाइनल में जाने पर होंगी तो वहीं लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना हर हाल में खिताब के करीब पहुंचने की कोशिश में लगी है.

  • The Final Four...

    🇫🇷🇦🇷🇭🇷🇲🇦

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच 15 दिसंबर को रात 12:30 बजे से खेला जाना है. मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ बेहतरीन काम किया और 1-0 से मैच जीतते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने की उपलब्धि हासिल की थी. फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले में शानदार जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : कप्तान केन के समर्थन में उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी और कोच

सेमीफाइनल का शेड्यूल
14 दिसंबर अर्जेंटीना vs क्रोएशिया , लुसैल स्टेडियम (रात 12.30 बजे)

15 दिसंबर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना, अल बायत स्टेडियम (रात 12.30 बजे)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.