ETV Bharat / sports

चैंपियन बनने के बाद मेसी के इंस्टा फॉलोअर्स में ताबड़तोड़ इजाफा, संख्या पहुंची 40 करोड़ 40 लाख

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:14 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 6:43 AM IST

लियोनल मेसी ने आखिरकार अपना वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया है. उन्होंने अपने दमदार खेल की बदौलत अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बनाया है.

Lionel Messi  फीफा वर्ल्ड कप 2022  लियोनल मेसी  FIFA World Cup 2022  मेसी
Lionel Messi

नई दिल्ली : लियोनल मेसी 36 साल बाद फुटबॉल की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की जीत के सुपर हीरो. उनकी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 3 (4)-3(2) से हराया. अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी सबके लिए एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए. उनके पास अब वह सब उपलब्धियां है जिनके लिए वह हमेशा महान खिलाड़ी के रूप में जाने जाएंगे लेकिन इसके अलावा मेसी के करियर में एक नया कीर्तिमान भी दर्ज हो गया. यह कीर्तिमान है कि अब उनके इंस्टाग्राम पर 404 मिलियन (करीब 40 करोड़, 40 लाख) फॉलोअर्स हो गए है. मेसी के वर्ल्ड कप फाइनल से पहले 394 और वर्ल्ड कप से पहले 374 मिलियन फॉलोअर्स थे.

इसी के साथ वह इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 520 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में रोनाल्डो पहले स्थान पर है. उसके बाद 40 करोड़ 40 लाख फॉलोअर्स के साथ मेसी दूसरे स्थान पर हैं.

वहीं वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद लियोनेल मेसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कुछ फोटोज शेयर की थीं. इस पोस्ट पर अब तक (20 दिसंबर) 5 करोड़ 76 लाख 62 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस तरह मेसी ने इंस्टाग्राम पर एक नया ही रिकॉर्ड बना दिया है. मेसी की ये पोस्ट अब तक वर्ल्ड में सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाली पोस्ट बन गई है.

यह भी पढ़ें : अपना देश छोड़कर दूसरे देशों से खेले 137 खिलाड़ी, अफ्रीकी मूल के 50 से अधिक खिलाड़ी 11 टीमों में

Last Updated : Dec 21, 2022, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.