ETV Bharat / sports

पुरुष विश्व मुक्केबाजी के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे संजीत और निशांत

भारतीय मुक्केबाज निशांत देव (71 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) ने अंतिम-16 चरण के मुकाबलों में आसान जीत के साथ एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

Boxing World Championship  AIBA World Boxing  भारतीय मुक्केबाज  Nishant Dev  Sanjeet  world boxing  मुक्केबाजी विश्व कप  निशांत और संजीत क्वॉर्टर फाइनल में  एआईबीए  पुरुष विश्व चैंपियनशिप
Boxing World Championship
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: एआईबीए पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में भारत की जीत का सिलसिला जारी है. सर्बिया के बेलग्रेड में खेले गए मैचों में संजीत और निशांत देव ने वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की.

इसी के साथ दोनों ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. टूनार्मेंट के सातवें दिन, जहां दुनियाभर के 100 से अधिक देशों के 650 टॉप मुक्केबाज भाग ले रहे थे. वहीं, आकाश कुमार (54 किग्रा) और नरेंद्र (92 प्लस) ने अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई. वहीं, मौजूदा एशियाई चैंपियन संजीत और निशांत ने रविवार को खेले गए अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सातवें स्थान पर देश के लिए शानदार रिकॉर्ड जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप: निशांत देव दूसरे दौर में, चाहर मजबूत प्रदर्शन के बावजूद बाहर हुए

शुरुआती दौर में हारने के बाद, रोहतक के मुक्केबाज संजीत ने अपने जॉर्जिया के विरोधी जियोर्गी त्चिग्लाद्जे के खिलाफ समय रहते न केवल अगले दौर में जीत हासिल की. बल्कि अंत में 92 किग्रा में लास्ट-16 प्रतियोगिता में 4-1 से आसान जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: World Boxing: दीपक, सुमित और नरेंद्र ने कायम रखा भारत का विजयी अभियान

वहीं, दूसरी तरफ 71 किग्रा प्री-क्वॉर्टर फाइनल में खेलते हुए नवोदित निशांत को मैच के शुरुआती समय में संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, कर्नाटक के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन ने मैच को पलटते हुए मैक्सिकन अल्वारेज वर्डे के खिलाफ कुछ अच्छे तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसके कारण उन्होंने मुकाबले को 3-2 से अपने नाम किया.

नई दिल्ली: एआईबीए पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में भारत की जीत का सिलसिला जारी है. सर्बिया के बेलग्रेड में खेले गए मैचों में संजीत और निशांत देव ने वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की.

इसी के साथ दोनों ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. टूनार्मेंट के सातवें दिन, जहां दुनियाभर के 100 से अधिक देशों के 650 टॉप मुक्केबाज भाग ले रहे थे. वहीं, आकाश कुमार (54 किग्रा) और नरेंद्र (92 प्लस) ने अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई. वहीं, मौजूदा एशियाई चैंपियन संजीत और निशांत ने रविवार को खेले गए अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सातवें स्थान पर देश के लिए शानदार रिकॉर्ड जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप: निशांत देव दूसरे दौर में, चाहर मजबूत प्रदर्शन के बावजूद बाहर हुए

शुरुआती दौर में हारने के बाद, रोहतक के मुक्केबाज संजीत ने अपने जॉर्जिया के विरोधी जियोर्गी त्चिग्लाद्जे के खिलाफ समय रहते न केवल अगले दौर में जीत हासिल की. बल्कि अंत में 92 किग्रा में लास्ट-16 प्रतियोगिता में 4-1 से आसान जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: World Boxing: दीपक, सुमित और नरेंद्र ने कायम रखा भारत का विजयी अभियान

वहीं, दूसरी तरफ 71 किग्रा प्री-क्वॉर्टर फाइनल में खेलते हुए नवोदित निशांत को मैच के शुरुआती समय में संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, कर्नाटक के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन ने मैच को पलटते हुए मैक्सिकन अल्वारेज वर्डे के खिलाफ कुछ अच्छे तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसके कारण उन्होंने मुकाबले को 3-2 से अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.