ETV Bharat / sports

Para Shooting World Cup: अवनि लेखरा ने नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 7:50 PM IST

अवनि लेखरा ने साल 2022 चेटौरौक्स वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप के उद्घाटन सत्र में R2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में स्वर्ण पदक जीता है.

paris paralympics quota  फ्रांस  पैराशूटिंग वर्ल्ड कप  एयर राइफल  Sports News  खेल समाचार  अवनि लेखरा
Avani Lekhara wins gold Avani Lekhara World Record paris paralympics quota

जयपुर: फ्रांस में आयोजित हो रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में जयपुर की अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. इस मेडल के साथ ही अवनि ने साल 2024 में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिए भी कोटा हासिल किया है. इससे पहले भी अवनि टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए मेडल जीत चुकी हैं.

बता दें, फ्रांस में आयोजित हो रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में जयपुर की अवनि ने गोल्ड पर निशाना लगाया. 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 250.6 अंकों के साथ अवनि ने यह मेडल हासिल किया. इसके साथ ही साल 2024 में होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिए भी देश के लिए कोटा पक्का किया.

पैराशूटिंग वर्ल्ड कप खेलों को लेकर करीब दो दिन पहले विवाद भी सामने आया था, जहां अवनि की मां और कोच को वीजा नहीं मिल पाया था. ऐसे में अवनि ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन अंत में जैसे ही वीजा क्लियर हुआ तो एक दिन पहले अवनि फ्रांस पहुंचीं, जिसके बाद अगले ही दिन अवनि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए मेडल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Para Shooting World Cup: वीजा विवाद सुलझा, अब कोच और खिलाड़ी जा सकेंगे फ्रांस

Last Updated : Jun 7, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.