ETV Bharat / sports

हिसार में 21 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:57 PM IST

जूनियर, युवा और पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल समापन के बाद, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने 21 से 27 अक्टूबर के बीच एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला किया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

Women National Boxing Championship  महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप  5वीं एलीट  5th Elite  हिसार की खबर  hisar news  मुक्केबाजी  Boxing  खेल समाचार
महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

नई दिल्ली: एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के इस प्रतिष्ठित आयोजन का पांचवां संस्करण हिसार के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में खेला जाएगा. यह आयोजन कोविड- 19 महामारी के कारण एक साल से अधिक समय के अंतराल के बाद एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की वापसी को भी चिन्हित करेगा.

यह घरेलू मुक्केबाजों को अपने दमखम का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा. मुक्केबाजों के पास इस आयोजन के माध्यम से इस साल के अंत में होने वाली आगामी एआईबीए विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें: 'अगर तालिबान महिला क्रिकेट से प्रतिबंध नहीं हटाता है तो CA अफगानिस्तान से नहीं खेलेगा'

विश्व चैम्पियनशिप के लिए टीम चुनने से पहले राष्ट्रीय चयन समिति इस आयोजन में मुक्केबाजों के प्रदर्शन पर विचार करेगी. टूर्नामेंट एआईबीए के संशोधित 12 भार वर्गों के अनुसार ही खेला जाएगा. ये भार वर्ग 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा और प्लस 81 किग्रा हैं.

यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket Board का 1 और विकेट गिरा, CEO ने दिया इस्तीफा

टूर्नामेंट के लिए नम्बर के आधार पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर और नाम के आधार पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर होगी.

टूर्नामेंट का ड्रा 20 अक्टूबर की शाम को निकाला जाएगा. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी मुक्केबाजों, टीम के अधिकारियों, कोचों और तकनीकी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर उनके आगमन के 72 घंटे के भीतर किए गए कोरोना टेस्ट की एक निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, बारकोड के साथ प्रदान करने की आवश्यकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.