ETV Bharat / sports

सीरी ए के मैच के दौरान मैदान में घुस आए दर्शक, मचाया हुड़दंग, देखिए फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 5:16 PM IST

शनिवार को खेले गये इस मैच में पहला हॉफ छूटने के बाद लेन्स के समर्थक मैदान पर आ गये और इसके बाद लिली के समर्थकों से भिड़ गये. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें मैदान से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Crowd trouble mars Lens derby win over Lille
Crowd trouble mars Lens derby win over Lille

पेरिस: मौजूदा चैंपियन लिली और लेन्स के बीच खेले गये फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के मैच में दर्शकों ने जमकर हुड़दंग मचाया जिससे मध्यांतर के बाद लगभग आधे घंटे तक खेल नहीं हो पाया.

शनिवार को खेले गये इस मैच में पहला हॉफ छूटने के बाद लेन्स के समर्थक मैदान पर आ गये और इसके बाद लिली के समर्थकों से भिड़ गये. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें मैदान से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से

मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी जिसके बाद मैच जारी रखने को लेकर आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक में मैच जारी रखने का निर्णय किया गया जिसमें लेन्स ने 1-0 से जीत दर्ज की. उसकी तरफ से यह गोल प्रजेमिस्लाव फ्रैंकोवस्की ने 73वें मिनट में किया.

फ्रांसीसी लीग में इससे पहले नीस और मार्सेली के बीच अगस्त में खेले गये मैच में भी दर्शकों ने व्यवधान डाला था. नीस के प्रशंसक मैदान पर उतर आये थे और उन्होंने मार्सेली के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ हाथापायी की थी. इसके बाद यह मैच रद्द कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.