ETV Bharat / sports

WIPL Team Auction : आज होगी टीमों की नीलामी, 5 फ्रेंचाइजी के लिए 17 कंपनियां लगाएंगी दांव

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 12:49 PM IST

मुंबई में महिला आईपीएल के लिए 25 जनवरी को टीमों की बोल लगाई जाएगी. इसमें 17 कंपनियां 5 महिला फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगी. यह प्रक्रिया मार्च 2023 में उद्धाटन संस्करण से पहले पूरी कर ली जाएगी. इसमें विजेताओं का फैसला बंद बोली प्रक्रिया के जरिए होगा.

Womens IPL Team Auction
महिला IPL टीमों की नीलामी

WIPL Teams Auction: महिला इंडियन प्रीमियर लीग टीम की नीलामी मुंबई में बुधवार को दोपहर में होने जा रही है. WIPL की टीमों को खरीदने के लिए 30 से ज्यादा कंपनियों ने पांच करोड़ रुपए में बोली दस्तावेज खरीदे थे. इन 30 कंपनियों में मेन्स आईपीएल टीमों का मालिकाना हक रखने वाली 7 कंपनियां भी इस रेस में शामिल हैं. लेकिन, आज होने वाली महिला IPL टीमों की नीलामी में केवल 17 कंपनियां भाग लेंगी और 13 कंपनियों ने नीलामी से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. बंद दरवाजे के अंदर यह नीलामी होगी. टूर्नामेंट के शेड्यूल और टीमों को मिलने वाले ऑक्शन पर्स के बारे में कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है.

कौनसी टीमें नीलामी में शामिल
मेन्स IPL की टीमों में से मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को खत्म हुई डेडलाइन से पहले टेक्निकल बिड जमा की थी. इन सात आईपीएल फ्रेंचाइजी के आलावा अडानी ग्रुप, कैपी ग्लोबल, हल्दीराम ग्रुप, टोरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्स, अमृतलीला इंटरप्राइजेस, श्रीराम ग्रुप और स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड भी महिला आईपीएल टीमों की नीलामी में बोली लगाने जा रही हैं.

कितने शहर टेंडर डॉक्यूमेंट में शामिल?
बीसीसीआई ने 5 महिला फ्रेंचाइजी के लिए कुल दस शहरों को शामिल किया है, जिनमें अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्माशाला, इंदौर, लखनऊ, गुवाहाटी, मुंबई शहर हैं. आईपीएल की 5 टीमों के लिए BCCI ने कोई बेस प्राइस निर्धारित नहीं की है. महिला IPL की टीमों का नाम इन दस में से किन्हीं 5 शहरों को मिलेगा. यह नीलामी करीब 10 सालों के लिए वैलिड होगी.

पढ़ें- Shubman Gill Rahul Dravid : रिकॉर्ड ब्रेकर गिल और द्रविड़ की बॉन्डिंग, शुभमन ने फॉर्म के पीछे की बताई वजह

Last Updated : Jan 25, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.